लोकसभा में PM मोदी ने कांग्रेस को कहा परजीवी, चुनाव के नतीजों से समझाया

नई दिल्ली,

लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष पर तीखा हमला किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2024 से कांग्रेस, परजीवी कांग्रेस के रूप में जानी जाएगी. उन्होंने कहा कि परजीवी वो होता है, जो जिस शरीर के साथ रहता है, उसी को खाता है. कांग्रेस भी जिस पार्टी के साथ गठबंधन करती है, उसी के वोट खा जाती है, उन्होंने कहा कि अपनी सहयोगी पार्टी की कीमत पर कांग्रेस फलती-फूलती है. इसलिए कांग्रेस परजीवी कांग्रेस बन चुकी है.

पीएम मोदी ने कहा कि मैं अगर कांग्रेस को परजीवी कह रहा हूं तो फैक्ट के आधार पर कह रहा हूं. उन्होंने कहा कि जहां-जहां बीजेपी और कांग्रेस का सीधा मुकाबला था, वहां कांग्रेस का स्ट्राइक रेट सिर्फ 26 फीसदी है, लेकिन कांग्रेस ने जहां किसी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा, जहां कांग्रेस जूनियर पार्टनर थी, ऐसे राज्यों में कांग्रेस का स्ट्राइक रेट 50 फीसदी है. कांग्रेस की 99 सीटों में से ज्यादातर सीटें उनकी सहयोगी पार्टियों ने जिताई हैं. 16 राज्यों में जहां कांग्रेस अकेले लड़ी, वहां कांग्रेस का वोट शेयर इस चुनाव में गिर चुका है. गुजरात, छत्तीगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस अपने दम पर लड़ी, इन राज्यों की 66 में से सिर्फ 2 सीटें जीत पाई है.

‘कांग्रेस ने सहयोगियों के कंधों पर चढ़कर सीटों का आंकड़ा बढ़ाया’
लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि इसका साफ मतलब है कि इस चुनाव में कांग्रेस परजीवी बन चुकी है और अपने सहयोगी दलों के कंधों पर चढ़कर अपनी सीटों का आंकड़ा बढ़ाया है. अगर कांग्रेस ने अपने सहयोगियों के जो वोट खाए हैं, अगर वह वोट कांग्रेस ने न खाए होते तो लोकसभा चुनाव में उनके लिए इतनी सीटें जीत पाना मुश्किल था.

कांग्रेस अराजकता फैलाने में जुटी है: PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है कि 6 दशक तक राज्य करने वाली पार्टी अराजकता फैलाने में जुटी हुई है, ये लोग दक्षिण में जाकर उत्तर के लोगों के खिलाफ बोलते हैं, ये उत्तर में जाकर पश्चिम के खिलाफ जहर उगलते हैं. महापुरुषों के खिलाफ बोलते हैं, कांग्रेस ने भाषा के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश की है, जिन नेताओं ने देश के हिस्से को भारत से अलग करने की वकालत की थी, उन लोगों को लोकसभा चुनाव का टिकट दिया. पीएम ने कहा कि कांग्रेस खुलेआम एक जाति को दूसरी जाति के खिलाफ लड़ाने के लिए रोज नए नैरेटिव गढ़ रही है. देश के एक हिस्से के लोगों को हीन बताने की प्रवृत्ति भी कांग्रेस बढ़ावा दे रही है.

About bheldn

Check Also

‘वह दिन दूर नहीं जब लगाऊंगा आग’, मांस से भरा ट्रक पकड़ने पर लोनी विधायक ने पुलिस पर दागे सवाल

गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में स्थित लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शनिवार …