मोबाइल कमरे में छोड़ा, डेटा भी किया डिलीट… BSF एकेडमी से लापता दो महिला कांस्टेबल की तलाश

नई दिल्ली,

ग्वालियर में टेकनपुर स्थित बीएसएफ एकेडमी से गायब हुई दो महिला कांस्टेबल के मामले ने ग्वालियर पुलिस समेत बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं. दोनों की लास्ट लोकेशन पश्चिम बंगाल में मिली है. दोनों ही महिला युद्ध कौशल में माहिर हैं. उनके पास बीएसएफ से जुड़ी भी कई जानकारियां हैं. इस मामले में ग्वालियर पुलिस ने एक एसआईटी का गठन किया है.

बीएसएफ ने इंटेलिजेंस एक्टिव करते हुए दोनों महिला कांस्टेबल की तलाश शुरू कर दी है. यह पूरी घटना 6 जून की है, जब ग्वालियर के टेकनपुर स्थित बीएसएफ एकेडमी से महिला कांस्टेबल आकांक्षा निखर और शहाना खातून अचानक लापता हो गई. यह दोनों अपने मोबाइल अपने रूम में ही छोड़ गई. दोनों एक ही रूम में रहा करती थी.

बीएसएफ एकेडमी में ही छोड़ गईं मोबाइल फोन
महिला कांस्टेबल के लापता होने पर बीएसएफ ने जबलपुर निवासी आकांक्षा निखर के घर पर संपर्क किया, तब आकांक्षा के परिजनों को मालूम हुआ कि उनकी बेटी लापता हो गई है. खास बात यह है कि दोनों ही महिला कांस्टेबल अपने-अपने मोबाइल बीएसएफ एकेडमी के रूम में ही छोड़ गई है और इस मोबाइल से सभी डाटा भी डिलीट कर दिया गया है. ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर दोनों महिला कांस्टेबल को एक साथ देखा गया.

मामले की जांच के लिए किया गया एसआईटी का गठन
एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का इस मामले पर कहना है कि दोनों महिला कांस्टेबल को गए हुए 29 दिन हो गए हैं. आकांक्षा निखर की मां उर्मिला ने महिला कांस्टेबल शहाना खातून और उनके परिजनों पर अपनी बेटी के किडनैप का आरोप लगाया है. इस मामले में शहाना खातून और उनके परिजनों पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. ग्वालियर एसपी ने पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है.

बंगाल के मुर्शिदाबाद में मिला लास्ट लोकेशन
एक टीम पश्चिम बंगाल भी भेज दी गई है, जो भी सच्चाई पता चलेगी उसके आधार पर जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. इसके साथ ही एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया, कि उनकी लास्ट लोकेशन पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मिली है. बीएसएफ द्वारा भी इंटेलिजेंस एक्टिव कर दिया गया है.

About bheldn

Check Also

उज्जैन सिंहस्थ में अपनाया जाएगा प्रयागराज और हरिद्वार कुंभ का मॉडल, MP से स्टडी करने जाएगी टीम

भोपाल , मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि 2028 में उज्जैन …