16.9 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeराज्यBMW हिट एंड रन केस: महिला को कुचलने के बाद मिहिर ने...

BMW हिट एंड रन केस: महिला को कुचलने के बाद मिहिर ने गर्लफ्रेंड को 40 बार किया कॉल, दोस्त की एक गलती से पकड़ा गया

Published on

मुंबई,

मुंबई हिट एंड रन केस में अब कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच सामने आया है कि आरोपी मिहिर शाह ने 7 जुलाई को वर्ली इलाके में अपनी महंगी कार से एक 45 वर्षीय महिला को कुचलने के बाद करीब 40 बार अपनी गर्लफ्रेंड को कॉल किया था. यह भी सामने आया है कि गिरफ्तारी से पहले मिहिर महाराष्ट्र के कई इलाकों में घूमता रहा और रिजॉर्ट्स में रुकता रहा.

गर्लफ्रेंड ने मिहिर की बहन को किया फोन
घटना के बाद मिहिर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था, लेकिन जब उसे इस मामले का पता चला तो उसने मिहिर की बहन को कॉल कर दिया. बहन ने मिहिर को गोरगांव से रिसीव किया और फिर उसे लेकर बोरिवली स्थित अपने घर आ गई.

घर पहुंचने के बाद बनाया ये प्लान
घर पहुंचने के बाद मिहिर शाह के परिवार के तीन सदस्यों और उसके एक दोस्त अवदीप फिर से दो गाड़ियों में सवार होकर ठाणे स्थित एक रिजॉर्ट पहुंचे. करीब दो घंटे वहां बिताने के बाद फिर वो मुरबाड स्थित दूसरे रिजॉर्ट के लिए निकल गए. इसके बाद सोमवार को सभी शाहापुरा के लिए निकल गए और फिर शाम को मिहिर अपने दोस्त अवदीप के साथ विरार स्थित एक रिजॉर्ट के लिए निकल गया जबकि परिवार के अन्य लोग शाहापुर में ही रुके रहे.

दोस्त की एक गलती से पकड़ा गया मिहिर
मंगलवार को करीब 72 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस मिहिर शाह को पकड़ पाई. पुलिस उसे हर जगह खोज रही थी. इसी बीच उसके दोस्त अवदीप ने 15 मिनट के लिए अपना फोन ऑन किया था, जिसके चलते पुलिस ने उसका फोन ट्रैक कर लिया. विरार पहुंचने से पहले मिहिर नासिक, गणेशपुरी और ठाणे का चक्कर लगा चुका था.

पुलिस ने क्राइम सीन को रिक्रिएट किया
मुंबई पुलिस ने कहा कि उन्होंने मिहिर शाह और BMW ड्राइवर राजऋषि बिदावत से पूछताछ की गई है.पुलिस टीम ने आरोपियों की मौजूदगी में सीजे हाउस वर्ली से सी लिंक वर्ली तक क्राइम सीन को रीक्रिएट किया.पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपना अपराध कबूल करते हुए कहा कि उसे अपने किए पर पछतावा है.फरार होने के दौरान मिहिर शाह ने अपना मोबाइल फोन कहीं छिपा दिया था. पुलिस इसकी तलाश में जुटी है. मंगलवार को मिहिर शाह के दोस्तों और परिवार के सदस्यों के पास से अब तक 12 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मिहिर शाह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. अधिकारियों ने ये भी कहा कि हादसे के बाद मिहिर के पता था कि महिला उसकी गाड़ी में फंसी है, लेकिन उसने गाड़ी नहीं रोकी. रास्ते में उसे कई जगह लोगों ने रोकने की भी कोशिश की लेकिन वह स्पीड में गाड़ी चलाता रहा.

शराब पीने की बात को मिहिर ने नकारा
मिहिर शाह शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) नेता राजेश शाह का बेटा है. उसने पुलिस के सामने कबूल किया कि दुर्घटना के समय कार वही ड्राइव कर रहा था, लेकिन नशे में होने की बात उसने कबूल नहीं की.

दो जगहों पर पी थी शराब
उधर, मुंबई पुलिस को जांच में ये भी पता चला है कि आरोपी मिहिर शाह ने जुहू बार में शराब पीने के बाद,बोरीवली से मलाड के बीच में भी एक और जगह शराब पी थी. इसके बाद मिहिर ने ड्राइवर राजऋषि बिदावत को ड्राइविंग सीट से उठाकर खुद कार चलाने के लिए ले लिया था. बता दें कि मिहिर शाह ने वर्ली इलाके में एक बाइक को टक्कर मार दी थी, जिसमें 45 वर्षीय कावेरी की मौत हो गई थी और उनके पति घायल हुए थे.

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

सतना में शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका, कांग्रेस नेताओं ने उठाई किसानों की समस्या

सतना में कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज...