3 साल के बच्चे को तालाब में डुबोकर मार डाला, मां से बदला लेने के लिए महिला ने की हत्या

बिजनौर,

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने तीन साल के बच्चे को तालाब में डुबोकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला की निशानदेही पर बच्चे का शव पास के तालाब से बरामद किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, थाना चांदपुर के रहने वाली तरन्नुम ने 12 जुलाई को थाने में तहरीर दी कि उसका 3 साल का बेटा अरसलान सुबह 11 बजे से लापता है. परिजनों ने बच्चे की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है. तहरीर के आधार पर थाने में एफआईआर संख्या 352/24 धारा 137(2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई.

पड़ोस में रहने वाली महिला पर शक
साथ ही परिजनों ने पड़ोस में रहने वाली महिला रोशन पर शक जताया. इसके बाद बिजनौर पुलिस ने बच्चे की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया. फिर पुलिस ने आरोपी महिला रोशन को हिरासत में लेकर उससे गहनता से पूछताछ की. इसके बाद उसकी निशानदेही पर पास के तालाब से बच्चे का शव बरामद किया गया.

बदला लेने के लिए महिला ने की हत्या
आरोपी महिला रोशन ने बताया कि उसका बच्चे की मां तरन्नुम से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसी वजह से उसने बच्चे को तालाब में डुबोकर मार डाला.

मामले में SP ने कही ये बात
एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि 12 जुलाई की दोपहर तरन्नुम नाम की महिला ने शिकायत दी कि उसका 3 साल का बच्चा सुबह 11 बजे से लापता है. उसने पड़ोस में रहने वाली रोशन नाम की महिला पर बच्चे को गायब करने का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस ने रोशन से गहनता से पूछताछ की तो वह टूट गई और उसने हत्या की बात कबूल कर ली. उसने बताया कि उसका बच्चे की मां से झगड़ा हुआ था. इसी वजह से उसने बच्चे को डुबोकर मार डाला. फिलहाल, आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

About bheldn

Check Also

संभल हिंसा के पीड़ित परिवारों को सपा ने दिए 5-5 लाख रुपये, डेलीगेशन ने सौंपे चेक

संभल, समाजवादी पार्टी के डेलीगेशन ने संभल हिंसा के पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये …