पेरिस ,
भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता था. 8 अगस्त को खेले गए फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर का थ्रो फेंका. मेन्स जैवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता. अरशद ने दूसरे अटेम्प में 92.97 का थ्रो करके ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया था.
नीरज चोपड़ा ने विनेश फोगाट को लेकर कही ये बात
अब नीरज चोपड़ा ने भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को लेकर दिल छूने वाला बयान दिया है. बता दें कि विनेश को पेरिस ओलंपिक 2024 से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था. वूमेन्स 50 किल फ्रीस्टाइल के फाइनल मुकाबले से पहला उनका वजन 50 किलो से 100 ग्राम अधिक था. ऐसे में उन्हें अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट से मुकाबला करने की अनुमति नहीं दी गई. विनेश फोगाट ने इसके बाद कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट (CAS) में अपील की थी. इसपर CAS आज फैसला सुना सकता है.
इंडिया ओपन हाउस में दिए गए एक इंटरव्यू में नीरज चोपड़ा ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि अगर विनेश को मेडल मिलेगा तो यह वाकई बहुत अच्छा होगा. अगर ऐसी स्थिति नहीं आती तो वह पदक जीत लेतीं. अगर हम पदक नहीं जीतते तो लोग हमें कुछ दिन तक याद करते हैं और कहते हैं कि हम उनके चैम्पियन हैं. लेकिन अगर हम पदक नहीं जीतते तो वे हमें भूल जाते हैं. मुझे यही डर है. मैं लोगों से बस इतना अनुरोध करना चाहता हूं कि उन्होंने देश के लिए जो किया है उसे न भूलें.’
नीरज चोपड़ा की मां ने पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम की प्रशंसा की थी. इसे लेकर नीरज ने कहा, ;मेरी मां जो भी कहती हैं, वह अपने दिल से कहती हैं. एथलीटों के परिवार के सदस्य उनकी जीत के लिए प्रार्थना करते हैं. बतौर खिलाड़ी हम (भारत और पाकिस्तान) हमेशा एक-दूसरे के साथ खेलते रहे हैं, लेकिन सीमा पर जो होता है वह बिल्कुल अलग मामला है. हम चाहते हैं कि चीजें शांतिपूर्ण हों, लेकिन यह हमारे हाथ में नहीं है.’
नीरज चोपड़ा ने X पर एक पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘ओलंपिक खेलों में भारत के लिए एक और मेडल जीतना बहुत अच्छा लगा. इस बार पेरिस में हमारा राष्ट्रगान नहीं बज सता, लेकिन आगे की मेहनत उसी पल के लिए होगी.’
पीआर श्रीजेश ने भी दिया बड़ा बयान
दिग्गज हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेश ने भी विनेश फोगाट के मामले पर बयान दिया. श्रीजेश ने कहा, ‘विनेश फोगाट ने जो किया वह बहुत बड़ी बात है. उन्हें पिछले साल बहुत कुछ झेलना पड़ा था लेकिन उन्होंने खेल भावना दिखाई और पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंच गईं. हम सभी के लिए यह जानना वाकई चौंकाने वाला था कि फाइनल में पहुंचने के बाद उन्हें पदक नहीं मिला. हम सब उसके साथ खड़े हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि सकारात्मक परिणाम आए और हमें सिल्वर मेडल मिले.’
नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. वह 7 अगस्त 2021 का दिन था. टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक हासिल करने के लिए 87.58 मीटर का थ्रो किया था. मगर पेरिस ओलंपिक में 8 अगस्त के दिन नीरज गोल्डन कामयाबी हासिल नहीं कर पाए. नीरज एक थ्रो को छोड़कर बाकी में टच में नहीं दिखे. नीरज ने जरूर 89.45 मीटर का थ्रो किया, जो उनका ओलंपिक में अब तक का बेस्ट थ्रो रहा.