भोपाल,
यूपी के वाराणसी से मुंबई जा रही अकासा एयर की फ्लाइट में एक यात्री की तबियत बिगड़ने के बाद भोपाल में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई लेकिन फिर भी उस यात्री की जान नहीं बचाई जा सकी.न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस घटना को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि गुरुवार को 172 यात्रियों के साथ अकासा एयर की वाराणसी-मुंबई उड़ान को एक यात्री के बीमार पड़ने के बाद भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.
अधिकारी ने बताया कि डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद यात्री को मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद लेकिन अनिवार्य औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उड़ान शाम करीब छह बजे मुंबई के लिए रवाना हो गई. वहीं अकासा एयरलाइन ने एक बयान में कहा, हमारे केबिन क्रू और विमान में मौजूद एक डॉक्टर के प्रयासों से उन्हें तत्काल सहायता प्रदान की गई लेकिन दुर्भाग्यवश यात्री की मृत्यु हो गई.
एयरलाइन ने कहा, ‘हमारी संवेदनाएं मृत यात्री के रिश्तेदारों और प्रियजनों के साथ हैं. हम इस आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए अपने केबिन क्रू और सहायक डॉक्टर के प्रयासों की सराहना करते हैं.’
वहीं भोपाल हवाई अड्डे के निदेशक रामजी अवस्थी ने बताया, एक यात्री को गंभीर स्वास्थ्य समस्या का सामना करने के बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और सुबह 11.40 बजे आपातकालीन लैंडिंग की, और उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
उन्होंने कहा यहां से फ्लाइट के उड़ान में देरी होने के बाद हवाई अड्डे के अधिकारियों ने एयर इंडिया से स्टॉप ओवर के दौरान यात्रियों को नाश्ता देने के लिए कहा क्योंकि अकासा एयर राजा भोज एयरपोर्ट से संचालित नहीं होती है.