30 साल बाद देश में गृह युद्ध शुरू हो जाएगा’, MP के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान से मची खलबली

इंदौर ,

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने यह दावा करके विवाद खड़ा कर दिया कि बड़े पैमाने पर जनसांख्यिकी परिवर्तन के कारण भारत में 30 साल के समय में गृह युद्ध हो सकता है. विपक्षी कांग्रेस ने इस बयान की निंदा करते हुए इसे गैरजिम्मेदाराना बताया है और कहा है कि विजयवर्गीय को तुरंत माफी मांगनी चाहिए.

‘सामाजिक समरसता रक्षाबंधन पर्व’ को संबोधित करते हुए मंत्री विजयवर्गीय ने कहा, “वर्तमान समय में सामाजिक समरसता बहुत जरूरी है. हाल ही में मैं एक रिटायर्ड सैन्य अधिकारी से बात कर रहा था जो सामाजिक कार्यों में बहुत सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारे देश की जनसांख्यिकी बदल रही है, 30 साल बाद गृह युद्ध शुरू हो जाएगा. ऐसी स्थिति पैदा हो सकती है कि आप लोग जी नहीं पाएंगे.”

BJP के राष्ट्रीय महासचिव रहे कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा, “हमें इस मामले पर सोचना और विचार करना होगा. हमें इस पर काम करना चाहिए कि हिंदू शब्द को कैसे मजबूत किया जाए.”उन्होंने दावा किया कि कुछ लोग हिंदुओं को जाति के आधार पर बांटना चाहते हैं ताकि वे अंग्रेजों की ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति का इस्तेमाल कर सत्ता हासिल कर सकें. देखिए, कैलाश विजयवर्गीय के बयान का Video:-

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने उनकी आलोचना करते हुए कहा, “विजयवर्गीय का बयान पूरी तरह से गैरजिम्मेदाराना है. यह ऐसा बयान है जो देश में अस्थिरता और भय का माहौल पैदा करता है. यह शांति और भाईचारे पर सवाल उठाता है. उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.”शुक्ला ने कहा कि विजयवर्गीय को सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी की पहचान बतानी चाहिए और यह भी बताना चाहिए कि उन्हें गृह युद्ध की यह आशंका क्यों है?

बता दें कि रविवार को इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय और कुछ आरएसएस नेताओं ने ‘सामाजिक समरसता रक्षाबंधन पर्व’ नामक एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, जिसके दौरान महिला सफाई कर्मचारियों ने उन्हें राखी बांधी थी.

About bheldn

Check Also

ठिठुरती रात में बैंक के 42 लॉकर काटते रहे चोर, चंद कदम दूर पुलिस चौकी, लखनऊ का ‘क्राइम थ्रिलर

लखनऊ अगर आप भी बैंक के लॉकरों में अपने बेशकीमती गहने रखते हैं तो अलर्ट …