झज्जर,
ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने कहा कि वे फिल्मी दुनिया से दूर रहेंगी और करियर बनाने पर ध्यान देंगी. मनु भाकर रविवार को झज्जर अपने गांव गोरिया में गोकुलधाम गोशाला पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ उनकी मां सुमेधा और पिता रामकिशन भी साथ थे. यहां जिला उपायुक्त शक्ति सिंह और एडीसी सलोनी शर्मा के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने मनु का स्वागत किया.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मनु भाकर ने बॉलीवुड में जाने की चर्चाओं पर विराम दिया. बॉलीवुड में करियर बनाने के सवाल पर मनु ने कहा कि मुझे अपना खेल बहुत पसंद है और बाद में थोड़ा बहुत कोचिंग भी करूंगी. शादी करने के सवाल पर मनु ने शरमाते हुए कहा कि अभी इस बारे में कुछ नहीं सोचा है. भगवान जो भी करेंगे, आगे वही होगा.
पेरिस ओलंपिक में गोल्ड से चूकने के सवाल पर मनु ने कहा कि हर कोई गोल्ड मेडल के लिए ही खेलता है. पेरिस ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद थी. ब्रॉन्ज मेडल आगे स्वर्ण पदक जीतने के लिए प्रेरित करेगा. उन्होंने कहा कि वह अभी तीन महीने तक खेल से ब्रेक लेंगी.
मनु ने कहा कि पांच महीने बाद जो कंपटीशन होगा, उसमें हिस्सा लेंगी. मनु ने कहा कि सरकार का भी हर स्तर पर सहयोग मिला है, साथ रही टीम का भी सहयोग मिलता है. उन्होंने कहा कि गोल्ड मेडल की तमन्ना रहती है, चूक होती है तो दुख होता है.
मनु ने कहा कि यहां तक पहुंचने में उन्हें अपने गांव और अभिभावकों से लेकर देश के हर व्यक्ति का सहयोग मिला है. मनु ने गोकुलधाम गौशाला पहुंचकर अपने परिजनों के साथ कामधेनु गाय को गुड़ और चारा खिलाया और पूजा-अर्चना की.
जिला प्रशासन की ओर से मनु भाकर का स्वागत करने पहुंचे जिला उपायुक्त शक्ति सिंह ने कहा कि उन्हें खुशी है कि मनु ने एक नहीं, बल्कि दो मेडल देश के लिए जीते हैं. मनु और अमन सहरावत ने मेडल जीतकर पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है. मनु का उनके पैतृक गांव गोरिया और अमन सहरावत को उनके गांव बिरोहड़ में स्वागत किया गया.
मनु ने एक ओलंपिक में 2 मेडल जीतकर रचा है इतिहास
बता दें कि Paris olympics 2024 में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने ओह ये जिन और ली वोनहो को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था. दोनों ने 16-10 से इस मैच में जीत हासिल की थी. इसी के साथ मनु भारत की पहली ऐसी निशानेबाज बन गईं थीं, जिन्होंने एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीते.