रिंकू की एक और फिनिशिंग पारी, दे चौके-छक्के, चार विकेट गिरने के बाद फिनिश किया मैच

लखनऊ

जिस मैच में रिंकू सिंह खेल रहे हो, उसमें चौके छक्के की बरसात न हो भला ये कैसे संभव है। यूपी टी-20 लीग में बीती रात मेरठ मेवरिक्स और कानपुर सुपरस्टार्स की टक्कर थी। रिंकू सिंह ने ऐसे वक्त में मैदान पर एंट्री मारी जब उनकी टीम मुश्किल में थी। 153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हुए सिर्फ 54 रन पर टॉप ऑर्डर डग आउट लौट चुका था। जीत मुश्किल लग रही थी, लेकिन जहां रिंकू सिंह खड़े हो जाते हैं, वहां असंभव भी संभव लगने लगता है।

35 गेंदों की पारी से दिलाई जीत
बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने लगातार दूसरे मैच में नाबाद लौटते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने हालात के मुताबिक संभलकर बल्लेबाजी की। क्रीज पर वक्त गुजारा। 35 गेंद खेलकर नाबाद 48 रन बनाए। 137.14 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए चार चौके और एक छक्का मारा। रिंकू सिंह ने एकबार फिर साबित कर दिया कि उन्हें गियर शिफ्ट करना आता है। वह छह गेंदों में लगातार छह छक्के मारने की काबिलियत रखते हैं तो विपरित हालातों में सिंगल-डबल लेकर गेम चलाना भी जानते हैं। एक अच्छे फिनिशर से यही तो उम्मीद होती है।

तीन ओवर पहले जीत लिया मैच
मेरठ मेवरिक्स की यह लगातार दूसरी जीत थी। इस मुश्किल लक्ष्य को पाने में रिंकू सिंह का उवेश अहमद ने बखूबी साथ निभाया।। उवेश ने भी नाबाद 48 रन बनाए, लेकिन इसके लिए रिंकू सिंह एक गेंद कम खेली। 34 गेंदों पर उन्होंने दो छक्के और तीन चौके मारे। पांचवें विकेट के लिए दोनों के बीच 100 रन की शानदार साझेदारी हुई, जिससे मेरठ मेवरिक्स ने कानपुर सुपरस्टार्स को 17.4 ओवर में हरा दिया।

About bheldn

Check Also

राजस्थान: मैं बोल रहा हूं, मतलब मुख्यमंत्री जी बोल रहे हैं, किरोड़ी के बयान ने चढ़ाया सियासी पारा

टोंक राजस्थान के टोंक जिले में समरावता गांव में हुई हिंसा के बाद कांग्रेस और …