MP: सरकारी कर्मचारी को बंधक बनाया… पैसों की वसूली के लिए रस्सी से बांधे स्कूल क्लर्क के हाथ-पैर

गुना ,

मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग में पदस्थ क्लर्क को बंधक बनाकर पैसे वसूलने का वीडियो वायरल हो रहा है. गुना जिले में अजय शर्मा नाम के क्लर्क को एक खंभे के सहारे रस्सियों से बांधा गया है. वीडियो में दिखाई दे रहा क्लर्क नशे में धुत है. वीडियो में क्लर्क बता रहा है कि उसके पास पैसे नहीं हैं.

मृगवास के शासकीय स्कूल में पदस्थ क्लर्क अजय शर्मा ने गांव के ही कुछ व्यक्तियों से काम कराने के बदले में डेढ़ लाख रुपये लिए थे. लेकिन जब पैसे लौटाने की बात आई तो अजय शर्मा अपनी बात से मुकर गया.

क्लर्क की इस हरकत से नाराज होकर ग्रामीणों ने उसे बंधक बना लिया. लकड़ी के खंबे के सहारे क्लर्क को रस्सी से बांध दिया गया. जिस दौरान अजय शर्मा को बंधक बनाया गया उस वक्त वो नशे में धुत था.वसूली करने वालों ने सवाल लिए लेकिन क्लर्क ने कहा कि उसे बंधक ही रहने दो. क्लर्क अजय शर्मा का वीडियो वायरल हो रहा है.

इस मामले में ASP मानसिंह ठाकुर ने बताया की वीडियो तीन दिन पुराना है. क्लर्क अजय शर्मा ने काम कराने के बदले में 1 लाख 60 हजार रुपए लिए थे लेकिन वापस नहीं लौटाए, इसलिए वसूली करने वालों ने उसे बंधक बना लिया. इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

About bheldn

Check Also

हवा की ‘सेहत’ खराब होने का डर… MP के इस शहर में अलाव जलाने पर लगा बैन, नगर निगम का अजीबोगरीब आदेश

भोपाल , भोपाल नगर निगम (BMC) की एक घोषणा बेघरों के लिए मुसीबत का सबब …