कटनी,
मध्य प्रदेश के कटनी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक जेसीबी चालक ने जेसीबी की लोडर से युवक को मारने की कोशिश की. यह देख मौके पर मौजूद लोगों ने जेसीबी चालक को रोका. इसके बावजूद उसने बात नहीं मानी. घटना के बाद चालक जेसीबी छोड़कर मौके से भाग गया. मौके पर मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है.
घटना सोमवार दोपहर रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के बरगवा स्थित कटाएघाट मोड़ पर हुई. बताया जा रहा है कि युवक का जेसीबी चालक से विवाद हुआ था, जिसके बाद जेसीबी चालक ने युवक को लोडर से दबा दिया. इससे युवक की कमर टूट गई. युवक को बोनट से दबाता देख मौके पर मौजूद लोगों ने जेसीबी चालक को भी रोका. इसके बावजूद उसने बात नहीं मानी.
‘तुम नेता हो की नेतागिरी कर रहे हो’
वहीं, पीड़ित अतुल तिवारी का कहना है कि उनके घर के सामने जेसीबी से सड़क समतलीकरण का काम चल रहा था. मैंने जेसीबी चालक से ठीक से लेबल लगाने को कहा तो उसने कहा कि तुम नेता हो की नेतागिरी कर रहे हो. इसके बाद मैं समझने के लिए उसकी गाड़ी में चढ़ गया.
फिर उसने मुझे अपनी जेसीबी में बैठाया और तेज गति से चलाते हुए सीधे बरगवा ले गया. फिर उसने गोल-गोल घुमाया. इस दौरान मैं गिर गया, जिसके बाद मैंने उसे मारने के लिए पत्थर उठाया. फिर उसने बुलडोजर की लोडर मेरी कमर पर मारा और दबाने लगा. मेरी पीठ, पैर और आंख के पास चोटें आई हैं.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि कल शाम लोगों ने सूचना दी थी कि एक युवक को जेसीबी ने टक्कर मार दी है. तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. वह बयान देने की स्थिति में नहीं था. ऐसा लग रहा था कि उसने थोड़ा नशा भी किया हुआ था. इसके बाद आज हमने उसका बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है. हम लगातार चालक के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि चालक फरार है.