नई दिल्ली,
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने महंगाई को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने महंगाई को लेकर बात की है और इसे एयरपोर्ट पर मिलने वाली चाय से जोड़कर समझाया है. चिदंबरम ने कहा है कि तमिलनाडु की तुलना में पश्चिम बंगाल में महंगाई ज्यादा है. आइए जानते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा?
एयरपोर्ट पर एक चाय 340 रुपये की!
देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने एयरपोर्ट पर मिलने वाली चाय की कीमतों पर आश्चर्य जताते हुए एक्स पोस्ट किया है और बताया है कि कैसे तमिलनाडु की तुलना में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में महंगाई ज्यादा है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि, ‘कोलकाता एयरपोर्ट पर गर्म पानी और टी-बैग वाली एक सिंपल चाय के लिए उनसे 340 रुपये लिए गए.’ उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर स्थित ‘द कॉफी बीन एंड टी लीफ’ नाम के रेस्तरां से उन्होंने ये चाय ली थी.
पुराने दिन याद कर चिदंबरम बोले…
चिदंबरम ने कोलकाता एयरपोर्ट पर चाय की इस कीमत को देख तमिलनाडु के चेन्नई एयरपोर्ट पर चाय के पुराने अनुभव को याद करते हुए आगे लिखा कि Chennai Airport पर कुछ साल पहले ऐसी चाय के लिए 80 रुपये वसूले गए थे. जाहिर है, पश्चिम बंगाल में महंगाई तमिलनाडु से काफी ज्यादा है. गौरतलब है कि पी चिदंबरम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है और फिलहाल राज्यसभा में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करते हैं.
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि जब चेन्नई एयरपोर्ट पर 80 रुपये की एक चाय को लेकर उस समय सार्वजनिक रूप से ये मुद्दा उठाया था और इसके बारे में ट्वीट किया था, तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने मामले को संज्ञान में लेकर सुधारात्मक कदम उठाए थे.
फिर चर्चा में एयरपोर्ट पर चीजों की कीमत
पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम की इस सोशल मीडिया (Social Media) पोस्ट ने एयरपोर्ट्स पर रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमत के बारे में फिर से चर्चा शुरू कर दी है, जहां कीमतें अक्सर नियमित स्थानों की तुलना में काफी अधिक होती हैं. ये पहली बार नहीं है जब हवाई अड्डों पर असामान्य कीमतों को लेकर सवाल उठे हैं, ऐसे मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. अब फिर से ये मुद्दा उठ गया है.
सोशल मीडिया पर Viral हुआ पोस्ट
एयरपोर्ट पर सामानों की ज्यादा कीमत को लेकर किया गया पी चिदंबरम का ये ट्वीट (एक्स पोस्ट) खूब वायरल हो रहा है और एक्स यूजर्स इस पर अपनी-अपनी तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को करीब 98,000 व्यूज मिल चुके थे, जबकि हजारों कमेंट किए जा चुके थे.