हिमालय की खूबसूरती से प्रेरित, ऐवरेस्टर ज्योति रात्रे की अनोखी डूडल आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन 21-22 सितम्‍बर को

भोपाल।

भोपाल की पर्वतारोही, व्यवसायी और कलाकार तथा माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त करने वाली देश की सर्वाधिक आयु की महिला ज्‍योति रात्रे द्वारा रविंद्र भवन, भोपाल में 21 एवं 22 सितम्बर 2024 को एक अनोखी डूडल आर्ट प्रदर्शनी “चित्रण आर्ट प्रदर्शनी” का आयोजन किया जाएगा। यह प्रदर्शनी “ललित आर्ट गैलरी” रविन्‍द्र भवन में दोपहर 4 बजे से 9 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस प्रदर्शनी में श्रीमती रात्रे द्वारा अपने वर्ष 2023 और 2024 के एवरेस्ट अभियानों के दौरान 19 हजार फुट एवं उससे अधिक ऊँचायी के विभिन्न कैंपों पर बनाए गए डूडल आर्ट को प्रदर्शित किया जाएगा। यह विश्व की पहली प्रदर्शनी है, जहाँ इतनी ऊँचाई पर बनाई गई डूडल आर्ट का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस कला ने न केवल पर्वतारोहण की कठिनाईयों को दर्शाया है, बल्कि हिमालय की मनोरम सुंदरता और शांति को भी कैद किया है।

गौरतलब है कि भोपाल की पर्वतारोही, व्यवसायी और कलाकार ज्योति रात्रे जिन्होंने हाल ही में 19 मई 2024 को माउंट एवरेस्ट पर झंडा फहरा कर माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त करने वाली देश की सर्वाधिक आयु की महिला होने का कीर्तिमान बनाकर भोपाल एवं प्रदेश को गौरवान्वित किया है। उनके अपने माउंट एवरेस्‍ट अभियान के दौरान, ऐवरेस्ट बेस कैंप और उससे भी ऊँची जगहों पर, जहाँ तापमान बेहद कम और परिस्थितियाँ अत्यंत चुनौतीपूर्ण थीं, अपने मन को शांत और एकाग्र रखते हुए ये डूडल बनाए हैं। खास बात यह है कि ज्योति ने इन कलाकृतियों को तब बनाया, जब वह कठिन ट्रेकिंग के बीच, बदलते मौसम और तेज हवाओं के बीच खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार कर रही थीं। ज्योति रात्रे ने कहा कि माउंट ऐवरेस्ट की चोटी पर जाने के लिए अनुकूल मौसम के इंतज़ार में उन्हें 10 दिन कैम्प-2, 21 हजार 300 फुट की ऊँचायी पर तथा अचानक आए बर्फीले तूफ़ान के कारण लोहत्से कैम्प-4, 25 हजार 500 फुट की ऊँचायी पर 4 दिन रहना पड़ा। इस दौरान एवं बेस कैम्प पर रुके होने के दौरान उन्होंने काफ़ी डूडल बनाए। इस सृजनात्मकता ने उन्हें इन कठिन समय में परिवार से दूर होने के अवसाद को दूर रखने एवं लक्ष्य प्राप्ति के लिए एकाग्रता बनाए रखने के लिए मानसिक सम्बल प्रदान करने में “मेडिटेशन” की तरह सहायता की।

About bheldn

Check Also

कारपोरेट आयुर्वेदिक अस्पताल द्वारा आंगनबाडी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

भोपाल। कारपोरेट आयुर्वेदिक अस्पताल के द्वारा आंगनबाडी केंद्र 509 में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन …