मलयालम एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने अब एक और फिल्ममेकर-एक्टर बालचंद्र मेनन पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि साल 2007 में उन्हें दूसरों के साथ अश्लील वीडियोज देखने के लिए मजबूर किया गया था। इसके पहले एक्ट्रेस ने एक्टर जयसूर्या समेत सात अन्य लोगों पर शारीरिक और मौखिक बदसलूक करने का आरोप लगाया था।
जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट के सामने आने के बाद कई एक्ट्रेसेस आगे आई थीं और खुलकर अपनी बात रखी थी। एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने भी अब बताया है कि बालचंद्र मेनन ने उन्हें 2007 में अपने कमरे में बुलाया और ग्रूप में सेक्स वीडियो देखने के लिए मजबूर किया।
मीनू मुनीर ने फिर लगाया आरोप
मीनू मुनीर का आरोप है, ‘कमरे में कुछ और लोग भी बैठे थे जो वैसे वीडियोज देख रहे थे। तीन और लड़कियां थीं जो उस ग्रुप में शामिल थीं। मैं कमरे के बाहर चली गई तो उसने (बालचंद्र) मुझे बैठकर वो वीडियो देखने के लिए कहा था।’
मीनू मुनीर जांच से संतुष्ट हैं
मीनू मुनीर ने जयसूर्या और CPI(M) विधायक मुकेश समेत अन्य के खिलाफ हो रही जांच पर ‘इंडिया टुडे’ से कहा था, ‘मैं जांच से बहुत संतुष्ट हूं। इतने बड़े विधायक का गिरफ्तार होना कोई आम बात नहीं है। उस रिपोर्ट के आने से मुझे हिम्मत मिली। जब मुख्यमंत्री ने कहा कि वह ऐसी शिकायत मिलने पर केस दर्ज करेंगे तो मुझे लगा कि अब इस बारे में बोलना चाहिए।’
मीनू मुनीर पर POCSO एक्ट लगा
मीनू मुनीर ने आगे कहा कि इंडस्ट्री से उनका मोहभंग हो गया है। उनके बहुत सारे सपने थे लेकिन इंडस्ट्री ही उनके लिए एक बुरा सपना बन गई। जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट ने इंडस्ट्री ही नहीं, समाज की भी सफाई की है। एक्ट्रेस पर उनकी कजिन ने POCSO का केस दर्ज किया है।
मीनू मुनीर को एक ने पैसे ऑफर किए
इस पर उन्होंने कहा, ‘वह मुझसे बदला ले रही है क्योंकि मैंने उसे काम दिलाने में मदद नहीं की। जब मैं जानती हूं कि इंडस्ट्री कैसी है तो मैं उसकी मदद कैसे कर सकती हूं? इन सबके पीछे मेरे दुश्मनों का हाथ है। यह एक ऐसी लड़ाई है जिससे मुझे निपटना है।’ मुनीर ने यह भी बताया कि उन्हें कई लोगों से समझौता करने के लिए कॉल आए हैं, जिनमें से एक ने पैसे भी ऑफर किए थे। मगर अब वह अनजान नंबर से आए फोन कॉल्स नहीं उठाती हैं।