‘अति आत्मविश्वास ठीक नहीं…’, हरियाणा में कांग्रेस की हार पर बोले केजरीवाल

नई दिल्ली,

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे अब साफ हैं. एक बार फिर यानी की लगातार तीसरी बार राज्य में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. कांग्रेस को इस बार जीत की उम्मीद थी लेकिन भाजपा ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अब इन नतीजों पर प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. अरविंद केजरीवाल ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा कि चुनाव परिणामों का ‘सबसे बड़ा सबक’ यह है कि चुनावों में कभी ‘अधिक आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए.

क्या बोले अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘चुनाव परिणामों का सबसे बड़ा सबक यह है कि चुनावों में कभी अधिक आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए. केजरीवाल का ये बयान ऐसे समय में आया है जब बीजेपी हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाती दिख रही है.

केजरीवाल ने आप के नगर निगम सदस्यों के एक समूह को संबोधित करते हुए कहा, ‘देखते हैं हरियाणा में परिणाम क्या आते हैं. इसका सबसे बड़ा सबक यह है कि चुनावों में कभी अधिक आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए. किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए. हर चुनाव और हर सीट कठिन होती है.’

बता दें कि हरियाणा चुनाव में आप-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर तमाम कोशिशें हुई थीं. लेकिन गठबंधन हो नहीं सका था. इसके बाद आप ने राज्य में कुल 90 सीटों में से 89 पर अकेले चुनाव लड़ा था. आप के उम्मीदवार लगभग सभी सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के मुकाबले पीछे चल रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल ने पहले कहा था कि राज्य में कोई सरकार आप के समर्थन के बिना नहीं बनेगी.

About bheldn

Check Also

इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड पाना अब मुश्किल…मोदी सरकार ने कर दिया नियमों में बदलाव? कानूनी चुनौती देने की तैयारी में कांग्रेस

नई दिल्ली मोदी सरकार ने चुनाव नियमों में बदलाव किया है। इसके तहत सीसीटीवी कैमरा …