बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : इन 4 एंगल पर चल रही है जांच, पुलिस को अब 7वें आरोपी की भी तलाश

मुंबई ,

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस सातवें आरोपी की भी तलाश कर रही है. ये आरोपी बिश्नोई गैंग और शूटरों के बीच की अहम कड़ी हो सकता है. इस केस में अभी तक केवल छह आरोपियों की पहचान की गई थी, जिनमें दो शूटर और एक साजिशकर्ता गिरफ्तार है. इस केस की जांच मुख्यत: चार एंगल को केंद्र में रख की जा रही है, जिसमें सबसे प्रमुख सलमान खान का एंगल है.

मुंबई पुलिस को शक है कि सलमान खान के साथ संबंधों की वजह से बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई है. कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग कई बार सलमान खान को मारने की धमकी दे चुका है. यहां तक कि उनके घर के बाहर फायरिंग भी कर चुका है. दूसरा एंगल सुपारी किलिंग का है. पुलिस को शक है कि बिश्नोई गैंग ने शूटरों को सुपारी देकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. शूटरों सीधा कोई लेना-देना नहीं है.

पुलिस इस एंगल की भी जांच कर रही कि यदि बिश्नोई गैंग ने सुपारी दी है, तो उनकी तरफ से किसने सुपारी दी. उसका नाम क्या है. उसके साथ बिश्नोई गैंग के संबंध क्या है. चौथा एंगल बाबा सिद्दीकी और एक व्यापारी के बीच प्रॉपर्टी विवाद का भी है. इसमें बाबा सिद्दीकी ने बांद्रा के एक व्यवसायी के साथ समझौता किया था. इस मामले में गैंगस्टर छोटा शकील से धमकी दिलाने का आरोप लगाया गया था.

इसके अलावा कुछ दिन पहले कथित तौर पर बाबा सिद्दीकी ने एक पैम्पलेट बांटा था, जिसमें लोगों से एक व्यवसायी के साथ व्यापार नहीं करने के लिए कहा गया था. पुलिस उस एंगल की भी जांच करने की कोशिश कर रही है. इसके साथ पुलिस की एक टीम ने तीसरे शूटर की तलाश में मध्य प्रदेश के खंडवा और उज्जैन में छापेमारी की है. इस संदिग्ध शूटर का नाम शिवकुमार गौतम बताया जा रहा है.

बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या के एक दिन बाद ही शिवकुमार गौतम का पता लगाने के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम रविवार को मध्य प्रदेश पहुंची. पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो शूटर हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23) और उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज राजेश कश्यप (19) के साथ इस मामले में सह-साजिशकर्ता प्रवीण लोनकर का नाम शामिल है.

इन शूटरों का हैंडलर मोहम्मद यासीन अख्तर भी वांछित चल रहा है. तीसरा शूट उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है. स्थानीय लोगों और पुलिस का कहना है कि उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. वो महाराष्ट्र के पुणे में एक कबाड़ की दुकान पर काम करने गया था. 8 जुलाई को उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें लिखा था, “शरीफ बाप है # (अपशब्द) हम नहीं”.

उसकी मां सुमन ने पुलिस के इस दावे पर आश्चर्य और अविश्वास व्यक्त किया था कि गौतम तीन बार के पूर्व विधायक सिद्दीकी की सनसनीखेज हत्या में शामिल लोगों में से एक था. इस मामले में तीसरे आरोपी प्रवीण लोनकर को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. उसने इस हत्याकांड में शामिल दो शूटरों को बुलाया था.

 

About bheldn

Check Also

बार काउंसिल के प्रेसिडेंट मनन कुमार मिश्रा ने उठाए सवाल, बातचीत के जरिये मामला सुलझाने का दिया सुझाव

पटनाः बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और राज्य सभा के सांसद और सीनियर वकील …