27.8 C
London
Monday, August 11, 2025
Homeभोपालफर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर बांट रहा था पैन कार्ड, मोबाइल पर...

फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर बांट रहा था पैन कार्ड, मोबाइल पर सर्च किया तो खुल गया ‘राज’, पुलिस भी हैरान

Published on

सिवनी:

जिले के बंडोल थाना क्षेत्र में एक बड़ी धोखाधड़ी का पर्दाफाश हुआ है। एक शातिर ठग इनकम टैक्स का अधिकारी बनकर लोगों को फर्जी पैन कार्ड देकर ठगी कर रहा था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, बंडोल थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदग्वार निवासी संतकुमार सनोडिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके गांव में एक व्यक्ति आकर खुद को इनकम टैक्स का अधिकारी बता रहा है। जब उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम निवेश कुमरा सुपले पिता खूबचंद सुपले उम्र 25 साल कामता थाना कान्हीवाड़ा का रहने वाला बताया। वह लोगों को फर्जी पैन कार्ड देकर पैसे वसूल रहा है। इस बात का पता तब चला जब उसके द्वारा दिए गए पैन कार्ड को मोबाइल पर चेक किया गया। पुलिस ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की।

आरोपी ने जुर्म कबूला
पुलिस ने शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए विवरण के आधार पर आरोपी निवेश कुमार सुपले को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक लैपटॉप, प्रिंटर मशीन, लेमिनेशन मशीन, 88 फर्जी पैन कार्ड, 4100 रुपये नगद और एक बाइक बरामद की है।

कैसे करता था धोखाधड़ी?
आरोपी अपने घर पर ही लैपटॉप के जरिए फर्जी पैन कार्ड तैयार करता था और फिर उन्हें प्रिंट कर लेमिनेशन करके लोगों को बेच देता था। वह लोगों को बताता था कि इन पैन कार्ड की जरूरत विभिन्न सरकारी कामों के लिए पड़ती है।

कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 318(4), 338, 336(3) BNS के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस का दावा है कि आरोपी काफी समय से इस धंधे में लगा हुआ था और उसने कई लोगों को ठगा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात व्यक्ति से सावधान रहें और किसी भी तरह की धोखाधड़ी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Latest articles

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर लापता हुई युवती

भाई की ढूंढ–ढूंढ कर हालात हुई खराबसिविल जज की तैयारी कर रही थी lरानी...

रेल टिकट बुक करते समय मोबाइल नंबर देना है फायदेमंद

भोपाल।रेल टिकट बुक करते समय मोबाइल नंबर देना है फायदेमंद,यात्रियों को रेल यात्रा...

भोपाल सेंटर जेल में राखी का पर्व, बहनों ने बांधा अपने बंदी भाइयों को राखी

भोपाल।भोपाल सेंटर जेल में राखी का पर्व, बहनों ने बांधा अपने बंदी भाइयों...

More like this

रेल टिकट बुक करते समय मोबाइल नंबर देना है फायदेमंद

भोपाल।रेल टिकट बुक करते समय मोबाइल नंबर देना है फायदेमंद,यात्रियों को रेल यात्रा...

भोपाल सेंटर जेल में राखी का पर्व, बहनों ने बांधा अपने बंदी भाइयों को राखी

भोपाल।भोपाल सेंटर जेल में राखी का पर्व, बहनों ने बांधा अपने बंदी भाइयों...