MP: बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत पर CM मोहन यादव का एक्शन, 2 अधिकारी सस्पेंड

भेपाल,

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्शन लिया है. हाथियों की मौत के मामले में दो अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है, जिसमें बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर गौरव चौधरी और एसडीओ फतेसिंह निनामा को सस्पेंड किया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बैठक में वन विभाग को मध्य प्रदेश में हाथी टास्क फोर्स बनाने के निर्देश दिए हैं.

दरअसल, बांधवगढ़ नेशनल पार्क में पिछले तीन दिन में 10 हाथियों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है. इस घटना के बाद 1 नवंबर को एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई. इसमें मुख्य सचिव अनुराग जैन वर्चुअल रूप से शामिल हुए. मुख्यमंत्री निवास में अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव वन अशोक वर्णवाल और अन्य अधिकारी शामिल हुए.

इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हाथियों की मौत के संबंध में जानकारी ली. साथ ही अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इतना ही नहीं, घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच के लिए सीएम ने हाई लेवल कमेटी भेजने के भी आदेश दिए हैं. मीटिंग में एक्सपर्ट ने सीएम मोहन यादव को बताया कि हाथियों की मौत के संबंध में जांच रिपोर्ट आने में 4 दिन लगेंगे. इस अवधि में घटना से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

मृत 10 हाथियों में से एक नर और नौ मादा
बता दें कि बांधवगढ़ में पिछले तीन दिन में 10 हाथियों की मौत हो चुकी है जिसके बाद हड़कंप मच गया है. मृत 10 हाथियों में से एक नर और नौ मादा थी. इसके अलावा, मृत दस हाथियों में से 6 किशोर/उपवयस्क और 4 वयस्क थे. जानकारी से पता चला कि 13 हाथियों के झुंड ने जंगल के आसपास कोदो बाजरा का फसल खाया था. 10 हाथियों का पोस्टमार्टम पशु चिकित्सकों की टीम ने किया है. पोस्टमार्टम के बाद विसरा को जांच के लिए बरेली और FSL सागर भेजा गया है.

About bheldn

Check Also

कमलनाथ और दिग्विजय ने कांग्रेस से बनाई दूरी! जीतू पटवारी की बैठक में नहीं पहुंचे, रिजल्ट से पहले एमपी में बड़ी हलचल

भोपाल मध्य प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति ने भोपाल में अपनी पहली बैठक …