MP: ‘बिस्तर में अपोजिट साइड मुंह कर सोते हैं पति-पत्नी’, बीजेपी सांसद ने बच्चे पैदा करने पर दिया अजीब बयान

रीवा

अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने एक बार फिर से अजीबोगरीब बयान दिया है। रीवा सांसद शनिवार को इंजीनियरिंग कॉलेज के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजकल लोग ऑनलाइन शादियां कर रहे हैं। पचास-साठ साल बाद जब ऑनलाइन बच्चे पैदा होंगे तो वह स्टील के होंगे या फिर मांस और हड्डी के होंगे इस चुनौती का समाधान आप इंजीनियर को करना है। उन्होंने कहा कि मोबाइल आप जैसे इंजीनियरों ने ही बनाया है।

रीवा सांसद जब यह अजीबोगरीब बयान दे रहे थे उस दौरान सांसद के साथ मंच में मध्यप्रदेश के राज्यपाल सहित डेप्युटी सीएम राजेन्द्र शुक्ल भी मौजूद थे। सांसद के इस बयान की चर्चा हो रही है। बता दें कि रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं।

सोच में पड़ गए इंजीनियरिंग कॉलेज के बच्चे
दरअसल, शनिवार को रीवा के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में हीरक जयंती मनाई जा रही थी। जिसमें प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल सहित उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी मौजूद थे। जब मंच पर रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा को बोलने के लिए बुलाया गया तो उन्होंने ऐसा ज्ञान दिया कि इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र भी सोच में पड़ गए।

मैं किसी के बिस्तर में झांकने नहीं जाता
रीवा सांसद ने कहा- मैं किसी का बिस्तर नहीं झांकता लेकिन अब पति पत्नी साथ साथ लेटने के बाद भी अपोजिट होते हैं। दोनों मोबाइल से मोहब्बत करते हैं। उन्होंने कहा कि अब लोग ऑनलाइन शादियां करने लगे हैं। 50-60 साल बाद जब ऑनलाइन बच्चे पैदा होंगे तो वह ऑनलाइन बच्चे स्टील के होंगे या फिर मांस और हड्डियों के होंगे। इस पर आज विचार करने की आवश्यकता है। हालांकि छात्रों ने सांसद का भाषण सुनकर खूब ठहाके लगाए।

About bheldn

Check Also

कर्नाटक में सरकार गिराने के लिए BJP ने ऑफर किए थे विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये, सिद्धारमैया का सनसनीखेज दावा’

बेंगलुरु/मैसुरु कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को दावा किया कि विपक्षी बीजेपी ने उनकी …