बुधनी में बीते 18 सालों से विकास की गंगा बह रही है: कृष्णा गौर

सीहोर।

मध्यप्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कृष्णा गौर शनिवार को रेहटी तहसील की बोरी पंचायत पहुंची। जहां उन्होंने बुधनी बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के पक्ष में वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी को अपने पसीने से सींचा है और विकास की गंगा बहाई है। उन्होंने कहा कि आपका वोट बुधनी का भविष्य तय करेगा। ऐसे में आप अपने वोट का सोच समझकर का फैसला करें। वोट डालने से पहले बुधनी की 2003 की हालत को याद कर लें।

About bheldn

Check Also

जोन—14 में स्वास्थ्य अमले ने 21 प्रकरण बनाए, वसूला जुर्माना

भेल भोपाल। नगर निगम के जोन क्रमांक—14 स्वास्थ्य विभाग वार्ड क्रमांक 56 में पालीथीन व …