राजस्थान में महिला से बर्रबता, हमलावरों ने लोहे की रॉड से पीटा, फिर प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्च

खैरथल-तिजारा,

राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले के जिंदोलीगांव के सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के तहत खाना बनाने वाली एक महिला के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है. जहां कुछ हमलावरों ने पहले महिला की रॉड से पिटाई कर दी. वहीं, इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च भी डाल दिया.

राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले के जिंदोलीगांव के सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के तहत खाना बनाने वाली एक महिला के साथ कुछ लोगों ने बर्बरता की. महिला के साथ लोहे के सरियों से मारपीट की और इस दौरान महिला के प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च भी डाल दी गई. महिला दर्द के मारे चिल्लाती रही. लेकिन हमलावरों का दिल नहीं पसीजा.

घटना के समय घर में महिला और उसके छोटे बच्चे थे. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना महिला के पति को मिली. जिसके बाद पति मौके पर पहुंचा और घायल अवस्था में महिला को इलाज के लिए अलवर के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया. यहां महिला का इलाज जारी है. महिला की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता के पति ने बताया कि शाम के समय महिला घर में अकेली थी. इसी दौरान पारिवारिक विवाद के चलते कुछ लोग घर पर आए. आते ही हमलावरों ने महिला पर लोहे के सरियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घटना में महिला के चेहरे, हाथ व पैर में गंभीर चोटें आई है. इसके बाद भी हमलावर नहीं रुके और महिला को निर्वस्त्र करते हुए प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च डाल दी. इस दौरान घर में बच्ची भी मौजूद थी. हमलावरों ने बच्ची पर भी हमला करने का प्रयास किया, लेकिन वह मौके से फरार हो गई.

घटना के बाद फरार हुए हमलावर
घटना के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए. मामले की सूचना पीड़िता के पति को मिली. जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस को घटना से अवगत करवाया व घायल अवस्था में महिला को ततारपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर महिला को अलवर रेफर कर दिया. फिलहाल महिला की हालत गंभीर है.

इधर, पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन कर दिया है. इस संबंध में पुलिस ने कहा कि शिकायत के आधार पर छेड़छाड़ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है, मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

About bheldn

Check Also

‘खुद का वजूद बनाओ’, सुप्रीम कोर्ट ने अजित गुट को लगाई लताड़; कहा- शरद पवार के फोटो-वीडियो न करें इस्तेमाल

नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एनसीपी चुनाव चिह्न से जुड़े विवाद पर सुनवाई …