मथुरा रिफाइनरी में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, 10 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर ‘

मथुरा,

उत्तर प्रदेश के मथुरा रिफाइनरी में मंगलवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया। रिफाइनरी में एक तेज धमाका हुआ, जिसकी आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। आसपास के इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। तत्काल मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई है। हादसे में 10 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि इस रिफाइनरी के ABU प्लांट को 40 दिन से शट डाउन कर रखा था। सब कुछ फाइनल होने के बाद दोबारा से इसको मंगलवार की शाम को चालू किया गया। बताया गया कि इसमें लीकेज होने के कारण फर्नेश फटने के कारण ब्लास्ट हुआ है। जिसके कारण प्लांट में आग लग गई।

बताया जा रहा है कि प्लांट में काम चल रहा था। जिसके कारण हादसा होने पर 10 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनका आईसीयू में इलाज चल रहा है। मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई है। हादसे के कारणों की छानबीन चल रही है। बताया जा रहा है कि घायलों में प्रोडक्शन मैनेजर भी शामिल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल अभी रिफाइनरी प्रबंधन का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

हादसे के बारे में मथुरा रिफाइनरी की जनसंपर्क अधिकारी रेनू पाठक ने फोन पर बताया कि AVU यूनिट शटडाउन के बाद चालू की जा रही थी. इसी दौरान अचानक उसमें आग लग गई, जिसमें 8 लोग जो आसपास काम कर रहे लोग बुरी तरह झुलस गए. जिनमें से दो 50 प्रतिशत, 2 चालीस प्रतिशत, चार कर्मचारी 20% झुलस गए हैं. उन्होंने ये भी बताया कि गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली अपोलो रेफर कर दिया गया है.

वहीं, एक घायल के परिजन पुष्पराज का कहना है कि यूनिट चालू करते वक्त अचानक ब्लास्ट हो गया, जिसमें कई लोग झुलस गए हैं. उनका कहना है कि इस हादसे में उनका भाई भी बुरी तरह से झुलस गया. वह रिफाइनरी में संविदा कर्मचारी के तौर पर काम करता है.

About bheldn

Check Also

मणिपुर में हालात बिगड़ता देख केंद्र ने इन इलाकों में लगाया AFSPA, जानिए क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली मणिपुर के जिरीबाम में 11 नवंबर को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में …