आगरा के ताजमहल में विदेशी टूरिस्ट्स ने बनाई रील, गाइड पर गिर गई गाज, जब्त हुआ लाइसेंस

आगरा

उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल में वीडियो रील्स शूट करने पर मनाही है लेकिन इसके बावजूद भी पर्यटक रील्स बनाते हैं। परेशानी की बात यह है कि जो गाइड विदेशी पर्यटकों को भ्रमण कराते हैं, वे भी उन्हें नहीं रोकते हैं। ऐसे ही एक मामले में सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ और एएसआई ने टूरिस्ट गाइड के खिलाफ कार्रवाई है। एएसआई ने गाइड का लाइसेंस जब्त कर लिया है। साथ ही एजेंसी की शिकायत पर पुलिस ने गाइड का धारा-151 में चालान किया है।

मंगलवार को विदेशी महिलाओं को एक ग्रुप ताजमहल भ्रमण पर आया था। टूरिस्ट गाइड रोहित कुमार ने उन्हें ताजमहल में घुमाया था। विदेशी महिलाओं ने रॉयल गेट के पास डांस करके वीडियो रील बनाई। इस समय टूरिस्ट गाइड महिला पर्यटकों के साथ मौजूद था। मगर उसने महिलाओं को डांस का वीडियो बनाने से नहीं रोका था।

एएसआई ने जब्त किया लाईसेंस
मामला सामने आने पर एएसआई विभाग ने टूरिस्ट गाइड रोहित कुमार को लाईसेंस जब्त कर लिया है। जबकि गाइड रोहित कुमार का कहना है कि जब महिलाएं वीडियो शूट कर रही थीं वे मौके पर नहीं थे। इधर एएसआई के सुप्रीटेंडेंट राजकुमार पटेल का कहना है कि ताजमहल में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। इसके बाद निर्णय अंतिम निर्णय लिया जाएगा। साक्ष्य मिलने के बाद लाईसेंस निरस्ती के लिए पर्यटन विभाग को लिखा जाएगा। इधर सीआईएसएफ की लिखित शिकायत पर गाइड का पुलिस ने धारा 151 में चालान किया है।

सुप्रीम कोर्ट की है रोक
ताजमहल या अन्य स्मारकों में किसी भी प्रकार की व्यवसायिक वीडियो शूट करने पर सुप्रीम कोर्ट की पाबंदी है। इसके बावजूद भी प्री वेडिंग शूट और वीडियो रील्स पर रोक नहीं लग पा रही है। रील्स बनाकर इंफ्लूएंसर इन्हें सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपलोड करते हैं। ताजमहल के अलावा मेहताब बाग, एत्माद्द्वौला, आगरा किला आदि में वीडियो शूट किए जाते हैं।

About bheldn

Check Also

क्या पूरा होगा अजित पवार का मुख्यमंत्री बनने का सपना? पुणे में लगाए गए बैनरों से महाराष्ट्र में

पुणे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की मतदान प्रक्रिया के बाद किसकी सरकार सत्ता में आएगी? …