U19 विश्व विजेता ही नहीं, ये 5 खिलाड़ी भी संन्यास को होंगे मजबूर, IPL नीलामी ने खत्म किया बचा करियर!

नई दिल्ली

34 साल के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। बता दें कि कौल आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी का भी हिस्सा थे। लेकिन वह अनसोल्ड रहे। वहीं अब हम आपको बताने जा रहे हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जो मेगा ऑक्शन में ना बिकने की वजह से संन्यास लेने पर मजबूर हो सकते हैं।

अमित मिश्रा
भारत के दिग्गज लेग स्पनिर में से एक अमित मिश्रा भी आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। मिश्रा जी का नाम ऑक्शन में ही नहीं आया। जो फाइनल खिलाड़ियों की लिस्ट मेगा नीलामी के लिए जारी होती है। उसमें अमित मिश्रा का नाम नहीं था। अमित अब सिर्फ आईपीएल में ही खेलते थे। वह भी ऑफिशियली कभी भी रिटायरमेंट ले सकते हैं।

पीयूष चावला
भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके पीयूष चावला भी इस बार मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे। उनको भी किसी ने नहीं खरीदा। हालांकि चावला इस वक्त डॉमेस्टिक क्रिकेट जरूर खेल रहे हैं।

मयंक अग्रवाल
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं हाल ही में आईपीएल मेगा ऑक्शन में भी उन्हें किसी ने नहीं खरीदा। उनका बेस प्राइस 1 करोड़ था। अब आईपीएल में भी अनसोल्ड रहने के बाद मयंक संन्यास लेने का मन बना सकते हैं।

डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं। लेकिन वह आईपीएल में खेलने के इच्छुक थे। हालांकि आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में उन्हें किसी ने नहीं खरीदा। हाल फिलहाल में कहीं नहीं खेल रहे हैं। वह अपना प्रोफेशनल क्रिकेट पूरी तरह से समाप्त करने का मन बना सकते हैं।

ऋषि धवन
हिमाचल प्रदेश के ऋषि धवन भी भारतीय टीम के लिए वनडे और टी20 खेल चुके हैं। हालांकि 2016 में उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। धवन आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। लेकिन वह लगातार डॉमेस्टिक क्रिकेट में खेल रहे हैं और कुछ चमत्कार होने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अगर ऋषि धवन कुछ समय बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर देंगे तो वह हैरानी की बात नहीं होगी।

About bheldn

Check Also

BPSC सबसे अयोग्य आयोग, नीतीश की कराई बदनामी, खान सर ने किया साजिश का खुलासा?

पटना बिहार के मशहूर शिक्षक खान सर ने BPSC परीक्षा में हुई गड़बड़ी और इसके …