गोविंदपुरा विधानसभा में सबसे ज्यादा नए वोटर

भोपाल।

भोपाल की 7 में से 2 विधानसभा- हुजूर और गोविंदपुरा में सबसे ज्यादा नए वोटर जुड़े हैं। इन दोनों विधानसभाओं में ही करीब 5 हजार नए वोटर्स ने नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किए हैं। वहीं, नरेला-भोपाल मध्य विधानसभा में सबसे कम आवेदन किए गए हैं। अब 24 दिसंबर तक दावे-आपत्ति का निराकरण होगा, जबकि अगले साल 6 जनवरी को फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन होगा। वोटर लिस्ट संबंधित दावे-आपत्ति करने के लिए गुरुवार को आखिरी दिन था। इस दिन भी बड़ी संख्या में मतदाताओं ने नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से फॉर्म जमा किए।

चुनाव आयोग इनका निराकरण 24 दिसंबर तक करेगा। इसके बाद 6 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। भोपाल में अभी 21 लाख 15 हजार 959 मतदाता हैं। नाम जोड़ने के लिए 8300 से अधिक फॉर्म भरे गए हैं। साथ ही हटाने और संशोधन के लिए भी करीब 5 हजार फॉर्म भरे गए। 1 जनवरी 2025 को 18 साल की उम्र पूरी कर रहे युवाओं के नाम वोटिंग लिस्ट में जोड़े जाएंगे। जिनके नाम लिस्ट में नहीं है या फिर वे एक पते से दूसरे पते पर शिफ्ट हो गए हैं, उनके नाम भी लिस्ट में जुड़ सकेंगे। अगर इन्होंने नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म भरे हैं। बता दें कि इस काम के लिए 9, 10, 16 और 17 नवंबर को विशेष कैम्प भी लगे थे। बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) ने इन कैंपों में मौजूद रहकर नाम जोड़ने-घटाने का काम किया। दूसरी ओर, नाम हटाने के लिए भी फॉर्म आए हैं।

About bheldn

Check Also

पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में कंबल बांटे

भेल भोपाल। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन स्वर्गीय पंडित अटल बिहारी वाजपेई के जन्म …