वाराणसी,
साल 2023 में वाराणसी के आईआईटी बीएचयू में हुए गैंगरेप मामले में तीसरे आरोपी को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है. सरकारी वकील मनोज कुमार गुप्ता ने बताया सोमवार को तीसरे आरोपी सक्षम पटेल को जमानत मिल गई है. इस मामले के दो अन्य आरोपी कुणाल पांडे और अभिषेक चौहान पहले से ही जमानत पर हैं.
सरकारी वकील ने यह भी दावा किया कि गैंगरेप पीड़िता ने तीसरे आरोपी को जमानत मिलने के बाद उनसे कहा है कि वो वाराणसी छोड़कर दूसरे शहर जा रही है. पीड़िता ने पहले कोर्ट से वर्चुअल सुनवाई में शामिल होने की अनुमति देने का अनुरोध किया है. कोर्ट में बार-बार पेशी से उसकी पढ़ाई का नुकसान हो रहा है.
उन्होंने कहा कि ka$’ ने अभी तक पीड़िता की याचिका पर आदेश पारित नहीं किया है. इतना ही नहीं इस मामले की सुनवाई तेजी से नहीं चल रही है, जिससे पीड़िता को बार-बार अदालत में पेश होना पड़ रहा है. यह मामला 1 नवंबर, 2023 का है. पीड़िता और उसकी सहेली को बाइक सवार तीन लोगों ने अगवा कर लिया था.
वो उस समय अपने हॉस्टल के बाहर टहल रही थी. इसके बाद तीनों लोगों ने बंदूक की नोक पर उसके कपड़े उतारने को मजबूर किया. इस घटना का वीडियो बनाया और फिर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. इस घटना के बाद छात्रों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की थी.
इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करने के दो महीने बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. तीनों आरोपी न्यायिक हिरासत में थे. इनकी जमानत याचिका स्थानीय कोर्ट ने खारिज कर दी थी. इसके इन्होंने इलाहाबाद हाई कोर्ट में जमानत अर्जी डाली थी. कथित तौर पर तीनों का बीजेपी के आईटी सेल से संबंध है.
बताते चलें कि गैंगरेप पीड़िता की मदद करने वाले छात्र ने बताया था कि जिस जगह वारदात को अंजाम दिया गया, उसके पास ही उसका हॉस्टल है. उस दिन वो खाना खाकर लौट रहा था. तभी एक लड़का भागते हुए उसके पास आया. वो हांफ रहा था. पसीने से भीगा हुआ था. उसने पूछा कि क्या हमने कोई बुलेट देखी है.
उसने आगे बताया कि उस बुलेट पर सवाल तीन लोग उसकी दोस्त को गन प्वाइंट पर ले गए हैं. उन लोगों ने उसे भी पकड़ रखा था, लेकिन वो किसी तरह से उनकी चंगुल से भाग निकला है. उसने आगे बताया, ”वो लड़का हमारा जूनियर है. उसकी बात सुनकर हमें अंदेशा हुआ कि लड़की किसी न किसी मुसीबत में फंसी हुई है.”
छात्र ने कहा था, ”हमने यूनिवर्सिटी की सिक्योरिटी को सूचना दी. इसके बाद कुछ लड़कों के साथ उस लड़की को खोजने निकल गए. कुछ दूर आगे जाकर देखा कि वो झाड़ी के पीछे छिपकर बैठी हुई है. वो बहुत ज्यादा सहमी हुई थी. मैंने पहले कभी ऐसा नहीं देखा था. उसने पूरी आपबीती सुनाई, जिसे हम बोल नहीं सकते.”