भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच के पहले दिन उस्मान ख्वाजा का विकेट लेते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उस्मान ख्वाजा बुमराह की गेंद पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हुए। इसके साथ ही बुमराह का इस साल 50वां टेस्ट विकेट हासिल कर कपिल देव और जहीर खान के साथ एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज के बारे में।
कपिल देव के टक्कर में कोई नहीं
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए कपिल देव के टक्कर में कोई नहीं है। कपिल देव टीम इंडिया के एकमात्र ऐसे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में दो बार 50 या इससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। पहली बार कपिल देव ने साल 1979 में किया था। इस साल कपिल देव ने टेस्ट में 74 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद उन्होंने 1983 में अपने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक कैलेंडर ईयर में 75 विकेट झटकने का कारनामा किया था।
लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं जहीर खान
भारत के लिए जहीर खान ने भी टेस्ट क्रिकेट में एक बार कैलेंडर ईयर में 50 या इससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। जहीर खान ने साल 2002 में 51 विकेट झटके थे। वहीं उनका ये रिकॉर्ड अब जसप्रीत बुमराह के निशाने पर आ गया है। बुमरहा एक विकेट लेते ही जहीर खान की बराबरी कर उन्हें पीछे छोड़ देंगे।
बुमराह के निशाने पर जहीर खान का रिकॉर्ड
एक कैलेंडर ईयर में 50 विकेट के आंकड़े को छूने वाले जसप्रीत बुमराह भारत के तीसरे तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में अब वह एडिलेड में दो और विकेट हासिल करते हैं तो जहीर खान को पीछे छोड़ देंगे। हालांकि, औसत के मामले में बुमराह कपिल देव और जहीर खान से भी आगे हैं। बुमराह ने 15.14 की औसत से 50 विकेट लेने का कारनामा किया है।