क्या भाई शालिग्राम गर्ग ने बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से रिश्ता तोड़ लिया? मामले में ट्विस्ट है

छतरपुर

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम के महंत आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग बीते दो दिनों से काफी चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर दोनों भाइयों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। एक एक्स पोस्ट में दावा किया गया है कि शालिग्राम ने अपने भाई धीरेंद्र से रिश्ता तोड़ने की घोषणा की है। दरअसल, शालिग्राम का एक वीडियो सामने आया जिसके बाद मीडिया में खबरें भी आईं। हालांकि, अगले दिन शालिग्राम का दूसरा वीडियो आया। हम इसकी चर्चा बाद में करेंगे, पहले यह जान लेते हैं कि सोशल मीडिया पर क्या दावा किया गया है।

बागेश्वर बाबा और उनके भाई को लेकर क्या है दावा?
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर जैकी यादव तंज भरे अंदाज में कहते हैं कि जो अपना परिवार नहीं जोड़ सका, वह हिंदुओं को जोड़ने की बात करता है।

क्या है सच्चाई?
शालिग्राम गर्ग ने दो वीडियो जारी किए। अपने पहले वीडियो में उन्होंने कहा कि उनके कारण बागेश्वर धाम, महाराज जी (धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री) और सनातनियों की छवि खराब हुई है। इसके लिए उन्होंने क्षमा मांगी और कहा कि उनकी कोई भी बात को बागेश्वर बाबा (भाई धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री) से नहीं जोड़ा जाए। यहां देखें पूरा वीडियो। फिर उन्होंने दूसरा वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने माना कि उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य रिश्ते तोड़ने का नहीं बल्कि अपनी गलतियों से बागेश्वर धाम, महाराज जी और सनातनियों की छवि को हुए नुकसान के लिए क्षमा मांगना था।

बागेश्वर धाम के यूट्यूब पेज पर यह वीडियो अपलोड किया गया है। इसमें कहा गया है, ‘कल शाम से एक वीडियो बहुत वायरल हो रही है कि पूज्य सरकार के अनुज शालिग्राम गर्ग जी ने संबंध विच्छेद कर लिए। ऐसा बिल्कुल नहीं है। ये उनके भाव थे कि उनकी किसी गलती का जिम्मेदार पूज्य सरकार या बागेश्वर धाम पीठ ना माना जाए। कुछ मीडिया के बंधु इसे लगातार चला रहे हैं। उनसे अनुरोध है कि ऐसे किसी गलतफहमी से बचें। इस वीडियो के माध्यम से शालिग्राम जी ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया है।’ शालिग्राम गर्ग कई बार अपनी गलत हरकतों की वजह से चर्चा में रहे हैं। उन पर तमंचा लहराने से लेकर मारपीट करने तक के आरोप लगे हैं। संभव है कि इन कारणों से दोनों भाइयों के बीच अनबन हुई हो।

About bheldn

Check Also

’20 साल में MP में परिवहन विभाग में 15 हजार करोड़ का घोटाला’, कांग्रेस ने की CBI जांच की मांग

भोपाल भोपाल में इनकम टैक्स और लोकायुक्त की रेड RTO के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा …