सीरिया से रूस कैसे पहुंचे बशर अल-असद, अमेरिका को भी नहीं लगी खबर, पुतिन की प्लानिंग जानें

मॉस्को

दमिश्क पर विद्रोहियों का कब्जा होने से पहले ही सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर रूस भाग गए। उनके दमिश्क से मॉस्को तक पहुंचने की पूरी यात्रा को लेकर तरह-तरह की कयासबाजियां लगाई जा रही हैं। इस बीच रूसी उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने एक इंटरव्यू में कहा कि बशर अल-असद को बहुत सुरक्षित तरीके से रूस पहुंचाया गया था। क्रेमलिन ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने असद को रूस में शरण देने का फैसला किया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि बशर अल-असद के साथ उनके परिवार के कौन-कौन से सदस्य रूस पहुंचे हैं।

रूसी उप विदेश मंत्री ने क्या बताया
एनबीसी न्यूज को दिए इंटरव्यू में सर्गेई रयाबकोव ने कहा, “वह सुरक्षित हैं, और यह दर्शाता है कि रूस ऐसी असाधारण स्थिति में आवश्यकतानुसार कार्य करता है।” उन्होंने कहा कि वह “क्या हुआ और इसे कैसे सुलझाया गया” के बारे में विस्तार से नहीं बताएंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या रूस असद को मुकदमे के लिए सौंपेगा, रयाबकोव ने कहा: “रूस उस कन्वेंशन का पक्षकार नहीं है जिसने अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय की स्थापना की।”

सीरिया के रूस कैसे पहुंचे असद?
एक रिपोर्ट के अनुसार, बशर अल असद को सीरिया से निकालने के लिए रूस ने बारीकी से प्लानिंग की थी। सूत्रों ने बताया कि इस योजना को रूस ने कई बार जांचा भी था, ताकि किसी भईी गलती की संभावना न बचे। सीरिया से असद को निकालने के लिए खास तौर पर एक रूसी आयल टैंकर IL-78 को तैयार रखा गया था। इस विमान को दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात रखा गया था। दमिश्क में विद्रोहियों के घुसते ही असद को निकालने का अभियान शुरू कर दिया गया था।

रूसी विमान से सीरिया से निकले असद
राष्ट्रपति निवास से असद को कड़ी सुरक्षा में दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचाया गया। उनकी सुरक्षा में दर्जनों गाड़ियां मौजूद थीं। उस समय हवाई अड्डे पर सीरियाई सरकारी सेना का कब्जा था। असद और उनके परिवार को जरूरी सामानों के साथ जल्दी से हवाई जहाज पर चढ़ाया गया और वह मिनटों में रूस के लिए टेकऑफ कर गया। इस दौरान एक अफवाह उड़ाई गई कि असद को ले जा रहा विमान क्रैश हो गया है, हालांकि यह सब विद्रोहियों का ध्यान भटकाने की साजिश थी।

सीरिया को शुरू से समर्थन करता है रूस
मॉस्को ने शीत युद्ध के शुरुआती दिनों से ही सीरिया का समर्थन किया है। रूस ने 1944 में सीरिया की स्वतंत्रता को मान्यता दी थी, जब उसने फ्रांसीसी औपनिवेशिक शासन को खत्म करने की कोशिश की थी। पश्चिम ने सीरिया को सोवियत सैटेलाइट के रूप में देखा। मंगलवार को, सीरिया के नए अंतरिम नेता ने घोषणा की कि वह असद को सत्ता से हटाने वाले पूर्व विद्रोहियों के समर्थन से कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में देश की कमान संभाल रहे हैं।

About bheldn

Check Also

अमेरिका से लंदन तक चलेगी ट्रेन, समुद्र के नीचे बनेगी 4828 किमी लंबी सुरंग, 19 ट्रिलियन डॉलर का सपना होगा पूरा?

वॉशिंगटन अमेरिका और यूके के बीच हवाई यात्रा करने में 8 घंटे का समय लगता …