हिंदी में कार्य के लिए इकाई में सभी को प्रोत्‍साहित और प्रेरित करें: रामनाथन

— बीएचईएल भोपाल इकाई के कार्यपालक निदेशक ने महाप्रबंधकों व विभाग प्रमुखों की बैठक ली

भेल भोपाल।

बीएचईएल भोपाल इकाई में राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक कार्यपालक निदेशक एसएम रामनाथन की अध्‍यक्षता तथा महाप्रबंधकों व विभाग प्रमुखों की उपस्थिति में हुई। बैठक में मानस मंजरी पत्रिका वर्ष-35, अंक-1 का विमोचन कार्यपालक निदेशक ने किया। इस अवसर पर आरिफ अहमद सिद्दीकी, अपर महाप्रबंधक (मा.सं.) ने सभी का स्‍वागत किया।

इस मौके पर श्री रामनाथन ने कहा कि हिंदी कार्य के लिए इकाई में सभी को प्रोत्‍साहित एवं प्रेरित करें तथा नई-नई गतिविधियां करें। इकाई स्‍तर पर नोटशीट एवं पत्रों पर टिप्‍पणियां भी अधिक से अधिक हिंदी में लिखी जाएं तथा महाप्रबंधक स्‍तर पर तिमाही हिंदी बैठकें आयोजित की जाएं। उन्‍होंने आगे कहा कि आपका प्रयास हमेशा उत्‍कृष्‍टता की ओर होना चाहिए।

इससे पूर्व बीरेन्‍द्र सिंह, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने कहा कि हम सभी के सम्मिलित व समर्पित प्रयासों से बीएचईएल की भोपाल इकाई राजभाषा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रही है परंतु नई परिस्थितियों के अनुरूप हिंदी के प्रयोग को और अधिक बढ़ाने की अपेक्षा है। बैठक में भोपाल इकाई में राजभाषा कार्यान्‍वयन को और अधिक प्रभावी बनाने संबंधी विभागीय कार्य योजनाओं, बैठकों, प्रशिक्षण, प्रतियोगिताओं, आदि विभिन्न विषयों पर व्‍यापक चर्चा उपरांत आगामी तिमाही की कार्य-योजना का निर्धारण किया गया। बैठक में पूनम साहू, उप प्रबंधक (राजभाषा) ने विगत तिमाही की गतिविधियों एवं आगामी कार्य-योजना पर प्रस्तुतीकरण किया।

About bheldn

Check Also

नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने स्पॉट फाइन किए, 20 प्रकरणों में 41 हजार से ज्यादा वसूले

भेल भोपाल। जोन क्र 14 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 56,57,60 और 61 में स्वास्थ्य विभाग के …