बांसवाड़ा:
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में गुजरात सीमा पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान एक बस में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपये के डायमंड जब्त किए हैं। इसके अलावा 77 हजार रुपये की नगदी भी बरामद की। पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी बस के जरिए बांसवाड़ा से गुजरात के हिम्मतनगर जा रहे थे। इस बीच पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि मुंबई से करोड़ों के डायमंड चुराकर 3 बदमाश बांसवाड़ा के रास्ते गुजरात भागने की फिराक में है। इस पर पुलिस ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
नाकाबंदी में पुलिस ने पकड़े डेढ़ करोड़ के डायमंड
इस बड़ी कार्रवाई को बांसवाड़ा जिले की गढ़ी थाना पुलिस ने अंजाम दिया। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना डायमंड ले जाने की सूचना मिली। इस पर गढ़ी थाना पुलिस जाब्ते के साथ हाईवे पर पहुंची, जहां नाकाबंदी में पुलिस ने बस की तलाशी ली। इसमें हिम्मतनगर जाने वाली चामुंडा ट्रेवल्स की बस में तीन युवक संदिग्ध मिले। उनकी तलाशी में 220.350 कैरेट डायमंड मिले, जिनकी बाजार कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। इसके अलावा इनके कब्जे से 77 हजार 370 रुपये की नगदी भी मिली।
आरोपियों को अरेस्ट कर पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस ने बस से तीन संदिग्ध आरोपी दीपक परमार, नवदीप और सचिन को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उनके पास नगदी और डायमंड को लेकर कोई वैद्य दस्तावेज नहीं मिले, ना ही आरोपी इसका संतोषजनक जवाब दे पाए। इनकी पहचान साबरकाटा, गुजरात निवासी दीपक परमार, अहमदाबाद निवासी नवदीप और हिम्मतनगर निवासी सचिन के रूप में की गई। पुलिस ने डायमंड और नगदी को धारा 106(1) बीएनएसएस की के तहत मामला दर्ज कर लिया है।