अगर किसानों को कुछ हुआ तो… डल्लेवाल की तबियत को लेकर किसानों की केंद्र सरकार को चेतावनी

नई दिल्ली

एमएसपी सहित 13 मांगों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 26 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। उनकी तबियत पर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है। इस बीच किसानों ने शनिवार को केंद्र सरकार को चेतावनी दी है। किसानों ने कहा है कि अगर किसी भी किसान को कुछ हुआ तो उसके बाद जो भी होगा उसकी जिम्मेदार सरकार होगी।

‘घायल सांसद से मिलने पूरा मंत्रिमंडल पहुंच गया’
खनौरी बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए किसान नेता अभिमन्यु कोहर ने केंद्र सरकार पर जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने तक न जाने को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘हमने देखा संसद में क्या हुआ.. कुछ सांसद घायल हुए और अस्पताल में भर्ती हुए तो पूरा मंत्रिमंडल उनसे मिलने गया और यहां दल्लेवाल भूख हड़ताल पर हैं, कोई उनकी सेहत के बारे में पूछने तक नहीं आ रहा.. पूरा देश ये देख रहा है।’

‘अगर किसान को कुछ हुआ तो सरकार जिम्मेदार’
कोहर ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर किसानों को कुछ हुआ तो सरकार जिम्मेदार होगी। उन्होंने कहा, ‘हम पहले दिन से कह रहे हैं, अगर किसी भी किसान को कुछ हुआ.. तो उसके बाद जो भी होगा उसकी जिम्मेदार सरकार होगी।’

हरियाणा-पंजाब से बड़ी संख्या में आ रहे किसान
कोहर ने यह भी बताया कि हरियाणा और पंजाब से बड़ी संख्या में किसान डल्लेवाल को पुलिस से बचाने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने बताया, ‘उन्होंने (डल्लेवाल) संदेश भेजा है कि हरियाणा और पंजाब से भारी संख्या में किसान पुलिस से दल्लेवाल को बचाने के लिए आ रहे हैं।’ किसान नेता ने केंद्र सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है।

सुप्रीम कोर्ट में 2 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत की जिम्मेदारी पंजाब सरकार की है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुयन की पीठ ने पंजाब के मुख्य सचिव और मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष को डल्लेवाल की स्वास्थ्य स्थिति के साथ-साथ यह सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों पर एक हलफनामा दायर करने को कहा। सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले की अगली सुनवाई 2 जनवरी 2025 को करेगा।

About bheldn

Check Also

हमारे फैसलों पर कोई वीटो नहीं लगा सकता…दिल्ली के मंच से दुनिया को जयशंकर का सख्त संदेश

नई दिल्ली विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को भारत की स्वतंत्र विदेश नीति पर …