MP: 30 पैसेंजर्स को ले जा रही बस बनी आग का गोला; बड़वानी में जयपुर हादसे को याद कर सहम गई लोगों की रूह

बड़वानी

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निजी यात्री बस में आग लग गई। एसडीओपी कमल सिंह चौहान ने बताया कि नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में बाल समुद के समीप शॉर्ट सर्किट अथवा तकनीकी खराबी के चलते बस के पिछले हिस्से में आग लग गई।

मुंबई से इंदौर जा रही बस के चालक को किसी ने पीछे आग लगने की सूचना दी और उसने तत्काल इसे रोक दिया। बस में सवार सभी यात्रियों ने आनन-फानन में उतरकर जान बचाई। कुछ यात्रियों ने खिड़की से ही छलांग लगा दी। मामले की पुलिस को सूचना दी गई। आसपास के थाना क्षेत्र का पुलिस बल वहां पहुंचा और आवश्यक कार्रवाई आरंभ की गई। बड़वानी जिले के सेंधवा से दो तथा राजपुर से एक अग्निशमन दल को वहां पहुंचाया गया, लेकिन इसके पहले ही बस खाक हो चुकी थी।

बस में सवार थे 30 यात्री
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के चलते आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के एक तरफ की दो लेन रोक दी गई। हालांकि आवागमन को थोड़ी देर बाद सुचारु कर दिया गया था। बस में करीब 30 यात्री सवार थे। यात्रियों ने बताया कि कल शाम 5:00 बजे मुंबई से निकली यह बस करीब 3 घंटे लेट चल रही थी। बस के पिछले हिस्से में किसी तकनीकी समस्या के चलते बस अच्छे से नहीं चल रही थी।

लोगों को याद आ गया जयपुर हादसा
बस में लगी आग इतनी भयावह थी कि लोगों को 2 दिन पहले का जयपुर हादसा याद आ गया। इस हादसे में गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। इसके बाद भी लोगों की आंखों के आगे वो मंजर आ गया।

About bheldn

Check Also

UP : ‘BJP नेताओं के घर खोदोगे तो…’, संभल मंदिर विवाद पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद दौरे के दौरान भारतीय …