भारत से टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड के स्क्वाड का ऐलान, एक से बढ़कर एक सूरमा टीम में शामिल

नई दिल्ली

नए साल यानी 2025 में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की रोमांचक टी20 सीरीज होने वाली है, जिसको होस्ट भारत ही कर रहा है। 22 जनवरी से इस सीरीज का आगाज होगा। हालांकि एक महीने पहले ही इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ इस टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर, फिल साल्ट, लायम लिविंगस्टोन जैसे सभी बड़े-बड़े खिलाड़ी भारत का दौरा करेंगे।

भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • 22 जनवरी, पहला टी20- भारत बनाम इंग्लैंड, कोलकाता, ईडन गार्डन्स स्टेडियम
  • 25 जनवरी, दूसरा टी20- भारत बनाम इंग्लैंड, चेन्नई, एमए चिदंबरम स्टेडियम
  • 28 जनवरी, तीसरा टी20- भारत बनाम इंग्लैंड, राजकोट, सौराष्ट्र क्रिकेट ऐसोसिएशन स्टेडियम
  • 31 जनवरी, चौथा टी20- भारत बनाम इंग्लैंड, पुणे, महाराष्ट्र क्रिकेट ऐसोसिएशन स्टेडियम
  • 2 फरवरी, पांचवां टी20- भारत बनाम इंग्लैंड, मुंबई, वानखेड़े स्टेडियम

टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीमजोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कारसे, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

About bheldn

Check Also

13 चौके और 20 छक्के… समीर रिजवी ने बल्ले से काटा गदर, 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से ठोका दोहरा शतक

बड़ौदा उत्तर प्रदेश के कप्तान समीर रिजवी ने शनिवार को अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी मैच …