खंडवा,
मध्यप्रदेश के खंडवा में 37 साल के व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. यह खौफनाक कदम उठाने से पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें अपनी पत्नी और एक अन्य व्यक्ति पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
एजेंसी के अनुसार, युवक ने गुरुवार को आत्महत्या जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी. इस मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि करीब चार मिनट के वीडियो में युवक ने अपनी पत्नी और एक व्यक्ति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. युवक ने यह भी दावा किया कि आरोपी ने उसकी पत्नी के साथ रेप किया था.
वीडियो में युवक ने कहा कि वह पिछले कई दिन से मानसिक तनाव में था. वीडियो में उसने कहा कि उसकी पत्नी और आरोपी व्यक्ति को सख्त सजा दी जाए. युवक ने कहा कि मैं पत्नी के साथ रहना चाहता था, लेकिन उसने साथ रहने से इनकार कर दिया.
इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के मोबाइल से वीडियो बरामद कर लिया है. एसपी ने कहा कि वीडियो में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल खंडवा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
यह घटना बेंगलुरु के एक तकनीकी विशेषज्ञ द्वारा आत्महत्या की घटना के कुछ ही हफ्तों बाद सामने आई है, जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुरालवालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सुसाइड नोट और वीडियो छोड़ा था.