अमेरिका के हाथ लगा बहुत बड़ा ‘खजाना’, देश में हजारों साल तक नहीं होगी एनर्जी की किल्लत!

नई दिल्ली

अमेरिका से एक अच्छी खबर आई है। अमेरिकी वैज्ञानिकों ने ऊर्जा का एक विशाल स्रोत खोजा है जो हजारों साल की एनर्जी प्रदान कर सकता है। The Cool Down की एक रिपोर्ट के मुताबिक नेब्रास्का यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट्स ने 1,200 मील लंबी मिडकॉन्टिनेंट रिफ्ट की खोज करने का दावा किया है। यह उत्तरी अमेरिकी महाद्वीप के विभाजित पर बनी थी। माना जा रहा है कि इसमें 5,000 फीट नीचे प्राकृतिक हाइड्रोजन ईंधन की विशाल भंडार हो सकता है।

हाइड्रोजन एक ऐसा फ्यूल है जो जलने पर लगभग जीरो हीट-ट्रैपिंग एमिशन पैदा करता है। इसे फॉसिल फ्यूल का रिप्लेसमेंट माना जाता है। अभी हाइड्रोजन बनाने के लिए जीवाश्म ईंधन का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि रिफ्ट में पाया जाने वाला हाइड्रोजन प्राकृतिक रूप से निकलेगा जिससे यह समस्या समाप्त हो जाएगी। शोधकर्ताओं के अनुसार रिफ्ट में पांच साल पुराना एक परीक्षण बोरहोल के उत्साहजनक नतीजे सामने आए हैं। यह साइट हाइड्रोजन उत्पादन के लिए अनुकूल है। बाकी भंडार समुद्र में या जमीन में बहुत नीचे हैं।

सरकारी अनुदान
टीम का सुझाव है कि दुनिया भर में इसी तरह की और दरारें में भी हाइड्रोजन उत्पादन की संभावना हो सकती है। नेब्रास्का के शोधकर्ता अब हाइड्रोजन रिजर्व के बायोकेमिकल और माइक्रोबॉयोलॉजिकल पहलुओं का अध्ययन कर रहे हैं। साथ ही इस बात पर भी माथापच्ची हो रही है कि ईंधन को प्रभावी ढंग से कैसे कलेक्ट किया जाए। इस शोध को सपोर्ट करने के लिए सरकार ने 1 मिलियन डॉलर का ग्रांट दिया है। टीम को उम्मीद है कि अगर इस प्राकृतिक हाइड्रोजन को किफायती तरीके से प्राप्त किया जा सके, तो यह एक महत्वपूर्ण ऊर्जा स्रोत बन सकता है।

About bheldn

Check Also

इवांका ट्रंप ने राजनीति से क्यों किया तौबा, डोनाल्ड ट्रंप की नई सरकार में नहीं होंगी शामिल, कारण जानें

वॉशिंगटन इवांका ट्रंप ने राजनीति से तौबा कर लिया है। वह अब अपने पिता डोनाल्ड …