नई दिल्ली,
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी शहर पहुंचे. जहां इस महीने की शुरुआत में हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हुई थी. राहुल गांधी ने मृतकों के परिवारों से मुलाकात की. इस दौरान राहुल गांधी के साथ महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रेसिडेंट नाना पटोले भी मौजूद रहे. राहुल गांधी परभणी हिंसा में मारे गए एक शख्स की तस्वीर पर माल्यार्पण किया.
बता दें कि 10 दिसंबर की शाम को मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की कांच से बनी प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था जिसके बाद परभणी में हिंसा हुई थी.
राहुल गांधी के इस दौरे की जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने रविवार को बताया था कि राहुल गांधी अंबेडकरवादी सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवारों से मिलेंगे, जिनकी पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. इसके अलावा राहुल गांधी विजय वाकोडे, जिनकी विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के दौरान मौत हो गई थी, उनसे भी मुलाकात करेंगे.
हालांकि ऐसे आरोप लगाए गए हैं कि सूर्यवंशी की पुलिस हिरासत में हत्या की गई. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में राज्य विधानसभा में कहा कि उस व्यक्ति ने मजिस्ट्रेट से कहा था कि उसे प्रताड़ित नहीं किया गया था और सीसीटीवी फुटेज में भी क्रूरता का कोई सबूत नहीं दिखा है. फडणवीस पहले ही परभणी हिंसा की न्यायिक जांच की घोषणा कर चुके हैं.
बीजेपी ने राहुल के दौरे को बताया नाटक
राज्य भाजपा प्रमुख और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने गांधी के दौरे को “नाटक” करार दिया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “इस तरह के नाटक करने के बजाय, इस बात पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए कि रचनात्मक तरीकों से समाज को कैसे लाभ पहुंचाया जा सकता है. भाजपा और राज्य सरकार समाज और सभी समुदायों को एकजुट रखने के लिए प्रतिबद्ध है.