नई दिल्ली,
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी ‘महिला सम्मान योजना’ का पहला रजिस्ट्रेशन सोमवार को खुद किया. रजिस्ट्रेशन के लिए वह अपनी विधानसभा सीट नई दिल्ली के किदवई नगर पहुंचे और एक घर में जाकर महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया.
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने वहां पहुंचकर महिलाओं से वोटर आईडी कार्ड मांगा और बताया कि इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को दिल्ली का वोटर होना जरूरी है. केजरीवाल ने महिलाओं से रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए नंबर पर मिस कॉल करने के लिए कहा. महिलाओं के मिस कॉल करने पर उनके मोबाइल में रजिस्ट्रेशन कोड का एक एसएमएस आ गया.
अपनी योजनाओं के बारे में पूछा?
AAP संयोजक ने महिलाओं से पूछा कि क्या आप केजरीवाल (दिल्ली सरकार) की योजनाओं से खुश हैं. महिलाओं ने हां में जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने महिलाओं को रजिस्ट्रेशन की पर्ची भी काटकर दी. पूर्व सीएम ने महिलाओं से पूछा कि क्या वह उनके घर की दीवार पर पार्टी का स्टीकर लगा सकते हैं. इस पर महिलाओं ने अपनी स्वीकृति दे दी. स्वीकृति मिलने के बाद केजरीवाल ने स्टीकर उनके दरवाजे के बगल में लगा दिया.
35-40 लाख महिलाओं को फायदा
अरविंद केजरीवाल का दावा है की दिल्ली में महिला सम्मान योजना के तहत 35 से 40 लाख महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा और संजीवनी योजना के तहत लगभग 10- 15 लाख बुजुर्गों को इसका फायदा मिलेगा.
घर-घर जा रहे AAP के नेता-मंत्री
मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी समेत दिल्ली सरकार के कई मंत्री और आम आदमी पार्टी के बड़े नेता दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में घर-घर जाकर लोगों का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत आज अरविंद केजरीवाल ने कर दी है. उन्होंने हाल ही में कहा था कि किसी भी योजना के लिए महिलाओं या बुजुर्गों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं है, बल्कि आम आदमी पार्टी की टीम दिल्ली के हर इलाके में घर-घर जाएगी और महिलाओं, बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन करेगी और उन्हें स्मार्ट कार्ड की तरह एक गारंटी कार्ड मुहैया कराएगी.