मेरठ
कवि और कथावाचक कुमार विश्वास का अप्रत्यक्ष तौर पर सोनाक्षी सिन्हा पर तंज कसते हुए वीडियो पर जारी विवाद अभी ठंडा नहीं पड़ा है। इसी बीच विश्वास का एक और बयान वायरल हो रहा है। मेरठ में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बाबा रामदेव और उनके प्रोडक्ट पर निशाना साधते हुए चुटकी ली है।
कुमार विश्वास ने नाम लिए बगैर योगगुरू पर निशाना साधते हुए कहा,’नवरात्रि में मैंने उनका नमक खरीदा। वो अपना प्रोडक्ट ऐसे बेचते हैं कि नहीं खरीदो तो सनातन धर्म से उसी दिन इस्तीफा। कुमार विश्वास आगे कहते हैं कि उस नमक पर ऐसी इबारत लिखी हुई थी कि इस्लामुद्दीन भी खरीद ले। उसके ऊपर लिखा हुआ था कि 25 लाख साल पुराने हिमालय से निकाला हुआ नमक।
कवि विश्वास ने कहा कि आदमी तो भावुक हो जाता है। वह चित्र बनाने लग जाता है कि बाबा कैसे चढ़ा होगा धोती ऊपर करके। कैसे फावड़े ने नमक निकाला होगा। बालकृष्ण जी टोकरी लेकर पीछे खड़े होंगे। उन्होंने कहा कि नीचे कि लाइन जो लिखी हुई थी वह और भी कमाल। नीचे लिखा था, एक्सपायरी डेट 7 फरवरी। ऐसा लग रहा है कि बिल्कुल टाइम पर निकाल लाए बाबा, वरना पड़े-पड़े सड़ जाता।
सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास की तरफ से इस टिप्पणी के बाद मिले-जुले कॉमेंट आ रहे हैं। कोई विश्वास को कुंठित और तालियों के लिए कुछ भी कहने वाला बताता है तो कोई उनकी निडरता की तारीफ करते हुए कह रहा है कि सच्चाई किसी को बर्दाश्त नहीं होती है।
पहले सोनाक्षी सिन्हा पर वार
इससे पहले मेरठ के इसि कवि सम्मेलन के दौरान कुमार विश्वास ने कहा कि अपने बच्चों को सीताजी की बहनों के बारे में बताएं। भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं। संकेत के माध्यम से एक बात कह रहा हूं, जो समझ जाएं वो ताली बजाएं। आगे विश्वास ने कहा कि ऐसा ना हो जाए कि आपके घर का नाम तो ‘रामायण’ हो और आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और लेकर चला जाए।
कवि विश्वास के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन देखने को मिला। इसे लेकर विश्वास के प्रति यूजर नाराजगी जता रहे हैं। गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम ‘रामायण’ है। उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ शादी की है। ऐसा माना जा रहा है कि विश्वास ने यह टिप्पणी शत्रुघ्न और सोनाक्षी को लेकर की है।