RG Kar रेप-मर्डर: दोषी संजय रॉय को उम्रकैद मिलने से संतुष्ट नहीं CM ममता, बोलीं- कोलकाता पुलिस जांच करती तो…

कोलकाता,

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए डॉक्टर रेप-मर्डर केस में कोर्ट की ओर से दोषी संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा दिए जाने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने असंतोष जाहिर किया है. उन्होंने सोमवार को दावा किया कि जांच का जिम्मा कोलकाता पुलिस से जबरन छीन लिया गया. ममता ने कहा कि अगर यह जिम्मा उनके पास होता तो निश्चित तौर पर दोषी को मौत की सजा मिलती.

मुर्शिदाबाद जिले में पत्रकारों से बात करते हुए बनर्जी ने मामले में सीबीआई जांच पर सवाल उठाए. उन्होंने दावा किया, ‘हम सभी ने मौत की सजा की मांग की थी, लेकिन अदालत ने मरते दम तक आजीवन कारावास की सजा दी है. मामला हमसे जबरन छीन लिया गया. अगर यह (कोलकाता) पुलिस के पास होता, तो हम सुनिश्चित करते कि उसे मौत की सजा मिले.’

CM ने कहा, ‘हमें नहीं पता कि जांच कैसे की गई. राज्य पुलिस की ओर से जांचे गए ऐसे ही कई मामलों में मौत की सजा सुनिश्चित की गई. मैं संतुष्ट नहीं हूं.’ सियालदह कोर्ट ने संजय रॉय को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में दोषी ठहराते हुए मरते दम तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

सेशन कोर्ट ने पाया था दोषी
सियालदह में अतिरिक्त डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज अनिर्बान दास की कोर्ट ने शनिवार को रॉय को पिछले वर्ष 9 अगस्त को अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के खिलाफ किए गए अपराध का दोषी पाया था, जिसके बाद देश भर में लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन हुए थे.

जज ने कहा- यह रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस नहीं
सजा का ऐलान करते वक्त अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिरबन दास ने कहा कि ये रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस नहीं है. इसलिए इस मामले में वो अपराधी को उम्रकैद की सजा सुना रहे हैं. संजय रॉय पर सजा के साथ 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

संजय रॉय को उम्रकैद की सजा देने के बाद कोर्ट ने राज्य सरकार को पीड़िता के परिजनों को 17 लाख मुआवजा देने का निर्देष दिया. इस पर पीड़िता के माता-पिता ने कहा कि उन्हें किसी तरह का मुआवजा नहीं चाहिए. संजय रॉय को बीएनएस की धारा 64, 66 और 103 (1) के तहत के दोषी पाया गया है. इन धाराओं के तहत अपराधी को अधिकतम फांसी या उम्रैकद का प्रावधान है. लेकिन जज ने उम्रकैद की सजा दी.

सजा सुनाने से पहले जज ने संजय रॉय से क्या कहा?
सजा सुनाने से पहले जज ने संजय रॉय से कहा, ‘मैंने तुम्हें पहले ही बताया था कि तुम पर लगाए गए सभी आरोप जैसे बलात्कार और हत्या के आरोप साबित हो चुके हैं.’ इस पर संजय रॉय ने कहा, ‘मुझे बिना किसी वजह के फंसाया गया है. मैं हमेशा रुद्राक्ष की माला पहनता हूं. यदि मैं अपराध करता तो क्राइम सीन पर ही माला टूट जाती. मुझे बोलने नहीं दिया गया. कई कागजों पर जबरदस्ती साइन करवाए गए.’

About bheldn

Check Also

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने की नीतीश कुमार की प्रशंसा, JDU में शामिल होने की चर्चा शुरू

रोहतास रोहतास जिले के बिक्रमगंज में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने …