राष्ट्रपति बनते ही एक्शन में ट्रंप, कनाडा-मेक्सिको पर लगेगा 25% टैरिफ, निशाने पर क्यों हैं पड़ोसी?

नई दिल्ली

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप फिर से राष्ट्रपति बन गए हैं। पदभार संभालते ही उन्होंने एक के बाद एक कई एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पास किए। साथ ही उन्होंने अमेरिका के पड़ोसी देशों मेक्सिको और कनाडा पर 1 फरवरी से 25% टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। अगर वह अपनी इस चेतावनी पर अमल करते हैं तो इससे नॉर्थ अमेरिकी की ट्रेड पॉलिसी में असाधारण बदलाव देखने को मिलेगा और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए महंगाई बढ़ सकती है। मेक्सिको और कनाडा अमेरिका के तीन सबसे बड़े ट्रेड पार्टनर्स में शामिल हैं। पिछले साल अमेरिका ने मेक्सिको से $475 अरब और कनाडा से $418 अरब का सामान आयात किया था। अमेरिका के कुल एक्सपोर्ट का 30 फीसदी हिस्सा इन्हीं देशों को जाता है

पिछले साल अमेरिका ने कनाडा को 354 अरब डॉलर का सामान एक्सपोर्ट किया था जबकि मेक्सिको को 322 अरब डॉलर का माल भेजा था। अगर अमेरिका इन दोनों देशों पर टैरिफ लगाता है तो ये देश भी अमेरिकी सामान पर टैरिफ बढ़ सकते हैं। जानकारों का कहना है कि इससे अमेरिका की इकॉनमी का ही नुकसान होगा। चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने सभी देशों से होने वाले इंपोर्ट पर 20 फीसदी, मेक्सिको और कनाडा से आने वाले सामान पर 25 फीसदी और चीन से आने वाले सामान पर 60 फीसदी टैक्स लगाने की बात कही थी।

कनाडा से इंपोर्ट
अमेरिका अपने पड़ोसी कनाडा से ऑयल, मिनरल्स, लाइम और सीमेंट मंगाता है। अमेरिका इन चीजों के कुल आयात का 50 फीसदी हिस्सा कनाडा से मंगाता है। अमेरिकी रिफाइनर्स अपना करीब 20% हिस्सा कनाडा में प्रोसेस करते हैं। इसके अलावा अमेरिका का करीब 40 फीसदी वुड प्रोडक्ट्स कनाडा से आता है। इसके साथ ही अमेरिका कनाडा से रेलवे और ट्रामवे वीकल्स मंगाता है। जहां तक खाने-पीने की चीजों का सवाल है तो कनाडा से मशरूम, आलू, मांस, मछली, झींगा, केकड़े, कैनोला ऑयल, गेहूं, मक्का, जौ और मैपल सिरप का अमेरिका को एक्सपोर्ट किया जाता है।

मेक्सिको से आयात
अमेरिका अपने दूसरे पड़ोसी मेक्सिको से भी काफी आयात करता है। इनमें टमाटर, अवाकाडो, काली मिर्च, क्रेनबेरीज, खीरा, ब्रोकोली, तरबूज, आम, ऐस्पेरेगस, नींबू, प्याज, पालक, अखरोट और चीनी शामिल है। अमेरिका में बिकने वाली हर 100 कारों में से 16 कारें मेक्सिको में बनी होती हैं। साथ ही अमेरिका वहां से ऑटो पार्ट्स और इक्विपमेंट भी मंगाता है। अमेरिका में बीयर और टकीला का सबसे बड़ा सोर्स मेक्सिको ही है। अमेरिका में तीन-चौथाई बीयर मेक्सिको से आती है।

About bheldn

Check Also

खाड़ी देशों में ईरान की जगह ले रहा सऊदी अरब, ट्रंप के आने से मोहम्मद बिन सलमान की बल्ले-बल्ले

रियाद मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद के नेतृत्व में सऊदी अरब हर क्षेत्र में तेजी …