भेल भोपाल।
बीएचईएल दिल्ली कॉरपोरेट के एजीएम एचआर संतोष कुमार गुप्ता बीएचईएल भोपाल यूनिट के एचआर हेड बनाए गए हैं। वे एचईपी भोपाल यूनिट के हेड को रिपोर्ट करेंगे। इस संबंध में दिल्ली कॉरपोरेट से आदेश जारी हो गए हैं। भेल भोपाल यूनिट में पीएंडपीआर विभाग में एजीएम विनोदानंद झा और एजीएम वीएस चौहान जीएम आपरेशन को रिपोर्ट करेंगे।