संत रविदास जयंती पर स्वरोजगार मेला और मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह सम्मेलन होगा

— घोडे पर सवार होकर निकलेंगे दूल्हा, बारात की आगवानी आतिशबाजी के साथ होगी

भेल भोपाल।

श्री संत रविदास सेवा संस्थान भोपाल, श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ मप्र एवं नगर निगम द्वारा प्रदेश स्तरीय संत रविदास जयंती समारोह बुधवार 12 फरवरी को प्राचीन संत रविदास मंदिर बरखेडा में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सुबह नौ बजे संत रविदास जी की पूजा, हवन और आरती होगी। सुबह 11 बजे भव्य बारात यात्रा प्रस्थान करेगी। सभी दूल्हा घोडों पर सवार होकर निकलेंगे, जिनका आतिशबाजी के साथ स्वागत किया जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष बारेलाल अहिरवार ने बताया कि दोपहर साढे तीन बजे शास्त्री पंडित जी द्वारा संगीतमय सनातन विधि विधान से पाणीग्रहण संस्कार भावर परिक्रमा करवाएगी जाएगी। शाम साढे चार बजे वर—वधुओं के कन्यादान पैर पूजन, संस्था, समाजसेवियों और परिजनों द्वारा विदाई दी जाएगी।

About bheldn

Check Also

भगवान कार्तिकेय का जन्मोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

भेल भोपाल। तमिल समाज के द्वारा भगवान कार्तिकेय का प्रकटोत्सव मनाया गया। इसे फागुनी उत्तम …