दिल्ली में AAP की हार के बाद CBI का बड़ा एक्शन, 6 अधिकारियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली

आम आदमी पार्टी की हार के बाद सीबीआई ने दिल्ली में बड़ा एक्शन लिया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के मामले में दिल्ली परिवहन विभाग के छह अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. यह राजधानी में पहली बड़ी कार्रवाई है, जो आम आदमी पार्टी के बाद केंद्रीय एजेंसी ने की है. दरअसल एजेंसी को दिल्ली से लेकर गुरुग्राम बॉर्डर तक परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं. जब सीबीआई ने इन शिकायतों की जांच-पड़ताल की तो इन अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के सबूत मिले. जिसके बाद सीबीआई ने विभाग के छह अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है.

DTC बस खरीद मामले की जांच कर रही सीबीआई
दिल्ली परिवहन विभाग में पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं. बीजेपी ने AAP सरकार पर आरोप लगाया था कि डीटीसी की एक हजार लो फ्लोर बसों की खरीद में घोटाला हुआ है. बीजेपी के आरोपों के बाद दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी ने एलजी वीके सक्सेना ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसे एलजी ने मंजूरी दे दी थी. इस मामले में भी सीबीआई जांच कर रही है.

दिल्ली में AAP को मिलीं केवल 22 सीटें
बता दें कि दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे, जिनमें आम आदमी पार्टी को बुरी हार का सामना करना पड़ा. जहां AAP को केवल 22 सीटों पर ही जीत मिली, वहीं बीजेपी 48 सीटें जीतकर 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है, जबकि कांग्रेस का प्रदर्शन पिछले दो चुनावों की ही तरह रहा. वह दिल्ली की 70 में से एक भी सीट नहीं जीत पाई, हालांकि उसके वोट शेयर में मामूली सुधार हुआ है.

About bheldn

Check Also

‘फ्री राशन और पैसा मिल रहा, इसलिए लोग काम नहीं करना चाहते’, फ्रीबीज पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को चुनावों से पहले मुफ्त उपहारों (Freebies) की घोषणा …