आंध्र प्रदेश की वर्किंग वूमन को बड़ा तोहफा, वर्क फ्रॉम होम के लिए चंद्राबाबू नायडू ने किया पॉलिसी का ऐलान

अमरावती

आंध्र प्रदेश सरकार राज्य की कामकाजी महिलाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है। सीएम चंद्राबाबू नायडू ने ऐलान किया है कि सरकार महिलाओं को वर्क फ्रॉम होम देने के लिए स्कीम लाई है। सीएम नायडू ने कहा कि इस फैसले के बाद प्रफेशनल महिलाओं को वर्क लाइफ और फैमिली को बैलेंस करने में सुविधा होगी।

सरकार के इस फैसले की एक्स पर जानकारी देते हुए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्राबाबू नायडू ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद से रिमोट वर्किंग और हाइब्रिड मोड अधिक लोकप्रिय हो गए हैं। टेक्नोलॉजी की मदद से ये आसान भी हुआ। रिमोट वर्क, को-वर्किंग स्पेस (CWS) और नेबरहुड वर्कस्पेस (NWS) जैसे नए तरीके काम करने के माहौल को बेहतर बना सकते हैं। इससे काम और निजी जीवन में संतुलन बनाना भी आसान हो जाता है। हम आंध्र प्रदेश में सार्थक बदलाव लाने के लिए इन रुझानों का उपयोग करने की योजना बना रहे हैं। यह आईटी और जीसीसी नीति 4.0 उस दिशा में एक गेमचेंजर साबित होगा।

अंतर्राष्ट्रीय महिला और बालिका विज्ञान दिवस की दी बधाई
अंतर्राष्ट्रीय महिला और बालिका विज्ञान दिवस की बधाई देते हुए नायडू ने लिखा है कि हम चाहते हैं कि राज्य में ज़्यादा से ज़्यादा लोग, खासकर महिलाएं घर से काम कर सकें। इससे उनका काम और निजी जीवन बेहतर तरीके से चल सकेगा। उन्होंने महिलाओं के कामकाजी जीवन में बढ़ती भागीदारी की उम्मीद जताई। उन्होंने बताया कि सरकार डेवलपर्स को हर शहर/कस्बे/मंडल में आईटी कार्यालय स्थान बनाने के लिए प्रोत्साहन दे रही हैं और जमीनी स्तर पर रोजगार पैदा करने के लिए आईटी/जीसीसी फर्मों का समर्थन कर रही है।

रोजगार पैदा करने में मदद की जाएगी
उन्होंने कहा कि नई पॉलिसी के तहत हर शहर, कस्बे और मंडल में आईटी ऑफिस बनाने के लिए प्रोत्साहन दिया जायेगा। आईटी और जीसीसी कंपनियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार पैदा करने में मदद की जाएगी। नायडू ने भरोसा जताया कि कि इन कोशिशों से ख़ास तौर पर महिलाओं को फ़ायदा होगा। उन्हें घर से या हाइब्रिड मोड में काम करने का विकल्प मिलेगा।

About bheldn

Check Also

महाकुंभ को लेकर योगी सरकार पर भड़कीं ममता बनर्जी, बोलीं- भगदड़ में मरने वालों की संख्या सही नहीं बताई

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार (12 फरवरी, 2025) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस …