अहमदाबाद,
भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में शतक जमाया था. इसके बाद वो इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में उतरे, जहां धूम मचा दी. गिल ने इंग्लिश टीम के खिलाफ तीनों वनडे मैचों में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है.
पहला वनडे मैच नागपुर में खेला गया था, जिसमें गिल ने 87 रनों की पारी खेली थी. यहां वो शतक के करीब आकर चूक गए थे. इसके बाद दूसरा वनडे कटक में हुआ, जहां गिल का बल्ला फिर चला. उन्होंने इस मैच में 60 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. यह दोनों मैच भारतीय टीम ने जीते.
95 गेंदों में गिल ने पूरा किया अपना शतक
अब इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा और सीरीज का आखिरी वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ, जहां गिल ने एक बार फिर जबरदस्त फॉर्म दिखाई. गिल सीरीज के पहले दो मैच में शतक नहीं जमा सके थे, लेकिन तीसरे वनडे में उन्होंने शतक जड़ दिया.
भारतीय टीम अहमदाबाद वनडे में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी थी. ऐसे में गिल पर अच्छी शुरुआत देने का दबाव था. उन्होंने इसे अंजाम दिया और 95 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस दौरान गिल ने 2 छक्के और 14 चौके जमाए. गिल का वनडे इंटरनेशनल में यह अपना 7वां शतक है. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक जमाए हैं. जबकि टी20 इंटरनेशनल में भी गिल ने एक शतक लगाया है. इस तरह यह स्टार ओपनर तीनों फॉर्मेट में शतक जमा चुका है.
गिल ने बनाया एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड
भारत के लिए अपना 50वां वनडे मैच (50वीं पारी) खेलते हुए शुभमन गिल ने एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है. गिल ने साउथ अफ्रीकी दिग्गज हाशिम अमला के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने अपनी 51वीं वनडे पारी में 2500 रनों का आंकड़ा पार किया था. ओपनर गिल को वनडे में 2500 रन पूरे करने के लिए 25 रनों की जरूरत थी और उन्होंने गस एटकिंसन द्वारा फेंके गए भारतीय पारी के 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.
एक ही वेन्यू पर तीनों फॉर्मेट में शतक
फाफ डु प्लेसिस – वांडरर्स, जोहानिसबर्ग
डेविड वॉर्नर – एडिलेड ओवल
बाबर आजम – नेशनल स्टेडियम, कराची
क्विंटन डी कॉक- सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
शुभमन गिल- अहमदाबाद