भारत ने तीसरे वनडे मैच में पहले खेलते हुए 356 रन बनाए हैं. शुभमन गिल के शतक के अलावा विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम इंडिया विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. यह अहमदाबाद में किसी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. भारतीय टीम के सर्वोच्च वनडे स्कोर की बात करें तो वह 418 रन है, जो उसने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था.
मौजूदा वनडे सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही क्योकि कप्तान रोहित शर्मा केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए. शुभमन गिल और विराट कोहली ने 116 रनों की साझेदारी की और उसके बाद गिल ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 104 रन जोड़े. एक समय टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 255 रन बना लिए थे, लेकिन भारतीय टीम ने अगले 101 रन के भीतर सारे 7 विकेट गंवा दिए.
अहमदाबाद में किसी टीम द्वारा बनाए गए 5 सर्वोच्च स्कोर
अहमदाबाद में वनडे क्रिकेट में किसी टीम द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर 365 रन है, जो साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ बनाया था. अब 356 रन बनाकर टीम इंडिया इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गई है. यह भारत द्वारा अहमदाबाद में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर भी है. इससे पहले टीम इंडिया का अहमदाबाद में सबसे बड़ा स्कोर 325 रन था, जो उसने 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था.
365 रन – दक्षिण अफ्रीका (बनाम भारत)
356 रन – भारत (बनाम इंग्लैंड)
325 रन – भारत (बनाम वेस्टइंडीज)
324 रन – वेस्टइंडीज (बनाम भारत)
319 रन – पाकिस्तान (बनाम भारत)
वनडे में भारत का सर्वोच्च स्कोर
भारतीय टीम द्वारा वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर की बात करें तो यह 418 है. इस लिस्ट में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 414 रन है, जो टीम इंडिया ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. भारतीय टीम अब तक एकदिवसीय क्रिकेट में कुल 7 बार 400 या उससे अधिक स्कोर बना चुकी है.