RSS के खिलाफ ना बोलें, हिंदू नाराज हो जाएंगे… राहुल गांधी के बयान पर दिग्विजय सिंह के गुजरात दौरे का वो किस्सा

नई दिल्ली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने गुजरात दौरे पर गए थे। अहमदाबाद में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी के भीतर मौजूद लोगों के बारे में बात की। राहुल ने कहा कि कुछ लोग कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास रखते हैं। जबकि कुछ बीजेपी से जुड़े हुए हैं। राहुल गांधी के इस बयान पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की प्रतिक्रिया आई है।

दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैं राहुल गांधी को उनके बयान के लिए बधाई देता हूं। मुझे याद है मैं जब एमपी के मुख्यमंत्री के रूप में गुजरात में प्रचार करने गया था, तब मुझे निर्देश दिए गए थे कि मैं आरएसएस के खिलाफ ना बोलूं, क्योंकि हिंदू नाराज हो जाएंगे। संघ हिंदुओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता। वह केवल धर्म के नाम से हिंदुओं को गुमराह कर उनका शोषण करता है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हिंदुओं के धर्मगुरु शंकाराचार्य जी की हजारों वर्षों की स्थापित परंपरा है वह आज भी कायम है। उनमें से कौन से शंकराचार्य जी हैं जो आज भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के समर्थक हैं? बीजेपी शोषक तत्वों का समूह है। जिसका एक मात्र उद्देश्य है लोगों को धर्म के नाम पर लूट कर सत्ता हासिल करना।’

राहुल गांधी ने खोली अपने नेताओं की पोल
राहुल गांधी ने शनिवार को अहमदाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं हैं। कांग्रेस में बब्बर शेर हैं लेकिन शेरों के पीछे चेन लगी है, बंधे हुए है। आधे बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। राहुल ने कहा, ‘नेताओं को जनता से जुड़ने की जरूरत है। हमने भारत जोड़ो यात्रा में ये कर दिखाया है। हमारे नेताओं को जनता के पास जाने की जरूरत है।’ राहुल ने कहा, ‘अगर हमें सख्त कार्रवाई करनी पड़े, 30-40 लोगों को निकालना पड़े तो निकाल देना चाहिए।’

About bheldn

Check Also

‘NDA सरकार आरक्षण चोर है’, तेजस्वी यादव के आरोप पर जीतन मांझी और मंगल पांडेय का पलटवार

पटना: आरक्षण की सीमा बढ़ाए जाने की डिमांड को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव धरने …