पाकिस्तान में वाट्सएप ग्रुप से हटाने पर भड़का युवक, गुस्से में Admin को गोली ही मार दी

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां व्हाट्सएप ग्रुप से निकाले जाने पर एक व्यक्ति ने गुस्से में आकर ग्रुप एडमिन की गोली मारकर हत्या कर दी।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना 7 मार्च की शाम पेशावर के बाहरी इलाके में हुई। मृतक मुश्ताक अहमद व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन थे। उन्होंने कुछ मतभेदों के चलते अशफाक खान को ग्रुप से हटा दिया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गई। ‘अरब न्यूज’ से बातचीत में पीड़ित के भाई हुमायूं खान ने बताया कि अशफाक ग्रुप से निकाले जाने से नाराज था।

उसने कहा, “मेरे भाई मुश्ताक और अशफाक के बीच व्हाट्सएप ग्रुप में कुछ मतभेद थे, जिसके बाद मेरे भाई ने उसे ग्रुप से हटा दिया। इसी बात पर गुस्से में आकर अशफाक ने मेरे भाई को गोली मार दी।

पुलिस ने दर्ज की शिकायत, आरोपी फरार
हुमायूं खान के मुताबिक, “यह एक मामूली सी बात थी। हमारे परिवार को इस विवाद की कोई जानकारी नहीं थी। हमें नहीं लगा था कि ऐसी छोटी-सी बात पर कोई इतना बड़ा कदम उठा सकता है।” स्थानीय पुलिस अधिकारी आबिद खान ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, दोनों पक्ष मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे थे, तभी अचानक अशफाक ने गोली चला दी, जिससे मुश्ताक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
यह चौंकाने वाली घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। कई यूजर्स ने इसे दुखद और डराने वाला बताया। एक यूजर ने लिखा – लोग अब छोटी-छोटी बातों पर एक-दूसरे की जान लेने लगे हैं। कानून का डर बिल्कुल खत्म हो गया है। वहीं, एक अन्य ने टिप्पणी की- क्या हम डिजिटल दुनिया में इस कदर पागल हो चुके हैं कि अब व्हाट्सएप ग्रुप से निकाले जाने पर हत्या करने लगे? इस घटना ने समाज में बढ़ती असहिष्णुता और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

About bheldn

Check Also

भारत को पछाड़कर दुनिया का सबसे बड़ा हथियार खरीदने वाला देश बना यूक्रेन, टॉप 10 देशों की पूरी लिस्‍ट

वॉशिंगटन स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की ताजा रिपोर्ट में डिफेंस इंडस्ट्री को लेकर …