सुरेश सोनपुरे “अजनबी” साहित्य विभूति सम्मान से सम्मानित

भोपाल।

भारतीय हैहय कल्चुरी महासभा के तत्वावधान में मध्य प्रदेश साहित्य साधना मंच सीहोर,राष्ट्रीय कल्चुरी कवि परिषद भारत के संयोजन में जेके हॉस्पिटल के सभागार में अखिल भारतीय सामाजिक समरसता,साहित्यिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 12 प्रांतों के कवि, गजलकार, व्यंग्यकार एवं वरिष्ट समाज सेवी उपस्थित थे। इसमें प्रचार एवं जनसंपर्क बीएचईएल भोपाल के सेवानिवृत्त अधिकारी सुरेश सोनपुरे को सक्रिय साहित्यिक योगदान एवं उत्कृष्ट रचना पाठ हेतु साहित्यिक विभूति सम्मान से सम्मानित किया गया।

About bheldn

Check Also

बीएचईएल भोपाल में एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में अफसरों का स्थानांतरण

भेल, भोपाल। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) भेल कारखाने में शनिवार को देर शाम को …